17 साल बाद लंदन से लौटे तारिक रहमान: ढाका में लाखों का स्वागत, बनेंगे अगले PM?
बांग्लादेश की BNP नेता तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद आज ढाका लौटे। लाखों समर्थकों ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। फरवरी 2026 चुनाव से पहले उनकी वापसी को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।
- तारिक रहमान 17 साल बाद ढाका पहुंचे, सिलहट के बाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग
- BNP समर्थकों का भव्य स्वागत, सड़कें हुईं समर्थकों से पटे
- चुनाव से पहले मजबूत हुई BNP, तारिक बने PM उम्मीदवार
- सभी मुकदमों से बरी, लंदन निर्वासन खत्म
आज 25 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान लंदन से 17 साल के निर्वासन के बाद ढाका लौट आए। उनका विमान पहले सिलहट में उतरा, फिर ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 11:40 बजे पहुंचा। तारिक अपनी पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान और बेटी जाइमा रहमान के साथ थे।
लाखों लोग सड़कों पर
BNP समर्थकों ने एयरपोर्ट से गुलशन तक भव्य स्वागत किया। हजारों लोग प्लेकार्ड और झंडे लेकर सड़कों पर उतरे। पार्टी ने दावा किया कि करीब 50 लाख लोग जुटे। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर 24 घंटे विजिटर्स बैन रहा।
कौन हैं तारिक रहमान?
तारिक रहमान पूर्व राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बड़े बेटे हैं। 2008 में भ्रष्टाचार और अन्य केसों के चलते वे लंदन चले गए थे। लंदन से ही उन्होंने BNP का नेतृत्व किया। हाल के सालों में सभी प्रमुख मुकदमों में बरी हो चुके हैं। अब फरवरी 2026 के चुनावों में वे प्रधानमंत्री पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद यह वापसी BNP के लिए बड़ा बूस्ट है। पार्टी का कहना है कि यह लोकतंत्र की जीत है। अंतरिम सरकार ने भी उनका स्वागत किया और सुरक्षा मुहैया कराई। आने वाले दिनों में तारिक अपनी मां खालिदा जिया से मिलेंगे और चुनावी तैयारियां तेज करेंगे। यह वापसी बांग्लादेश की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: दुनिया



