हापुड़ में सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत ढही, बूढ़ी महिला बाल-बाल बची, घटना सीसीटीवी में कैद

हापुड़ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत अचानक ढह गई। ईमारत के ढहने से ठीक पहले एक बूढी औरत उसके पास से गुजरी लेकिन गनीमत रही है उसके जाने के बाद में ईमारत का मलबा गिरा। घटना सोमवार शाम को हुई और इसे पास के एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बूढ़ी महिला इमारत के नीचे से गुजर रही थी। जैसे ही वह इमारत के दायरे से बाहर हुई इमारत जोरों की आवाज के साथ गिर गई। गनीमत रही कि इस समय स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसके अलावा गली में भी अधिक भीड़ नहीं होने के चलते इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
जाकौ राखे साईयां मार सके ना कोई!#हापुड़ में सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत भरभराकर ढह गयी
इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा
ठीक दो सेकेन्ड पहले एक बूढ़ी महिला वहां से गुजरी. वह जैसे ही खतरे के दायरे से बाहर हुई. जोरों की आवाज के साथ इमारत गिर गयी. गनीमत थी कि इस स्कूल में घटना के समय बच्चे भी नही थे pic.twitter.com/5VIoiTo25g
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 5, 2025
इसे भी पढ़ें: Breaking News: नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, स्मार्ट मीटर पर मिलेगी ₹900 की छूट
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर इमारतों को तुरंत हटाने की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की अव्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दे को सामने ला दिया है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और इमारत के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
राजस्थान के एक स्कूल में हुई घटना को अभी लोग भूले नहीं है की देश के कई अलग अलग अलकों से अब घटनाएं सामने आने लागु है और इससे लगने लगा है की वाकई क्या हमारे शिक्षा तंत्र को जड़ें इतनी खोखली हो चुकी है की अब बिल्डिंग भी भरभरा कर गिरने लगी है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़



