सितंबर 2025 में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देखें, जाने कौन कौन से दिन बैंक रहेंगे बंद 

सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और अगर आपको इस महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे। सितंबर में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्यौहार पड़ रहे हैं, जिनकी वजह से अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट।

सितंबर में बैंक छुट्टियों की लिस्ट

भारत में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा सभी रविवार को भी देशभर में बैंकों की शाखाएं नहीं खुलतीं। इसके अलावा इस महीने जिन खास दिनों पर छुट्टियां रहेंगी, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है –

  • 3 सितंबर (बुधवार): करमा पूजा – रांची में बैंक बंद

    इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा

  • 4 सितंबर (गुरुवार): पहला ओणम – कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

  • 5 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद/थिरुवोनम – महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, यूपी, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बैंक बंद

  • 6 सितंबर (शनिवार): ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा – गंगटोक, रायपुर और श्रीनगर में बैंक अवकाश

    इसे भी पढ़ें: Breaking News: नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, स्मार्ट मीटर पर मिलेगी ₹900 की छूट

  • 12 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार – जम्मू, श्रीनगर और जयपुर में बैंक बंद

  • 22 सितंबर (सोमवार): नवरात्रि स्थापना – जयपुर में बैंक बंद

  • 23 सितंबर (मंगलवार): महाराजा हरि सिंह जयंती – जम्मू में बैंक बंद

  • 29 सितंबर (सोमवार): महा सप्तमी/दुर्गा पूजा – अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद

  • 30 सितंबर (मंगलवार): महा अष्टमी/दुर्गा पूजा – अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, रांची, भुवनेश्वर और जयपुर में बैंक बंद

डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू

बैंक छुट्टियों के दौरान सभी शाखाएं तो बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। यानी आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, IMPS, NEFT, RTGS और ATM जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती हैं। इसलिए बैंक जाने से पहले अपनी नजदीकी शाखा से छुट्टी की पुष्टि कर लें। इससे आपका समय बचेगा और जरूरी कामकाज बिना दिक्कत पूरे हो जाएंगे।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़

Om Prakash

ओम प्रकाश एक स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं, जो सच्चाई और पारदर्शिता के सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह समसामयिक घटनाओं और सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर लिखती हैं। उनका उद्देश्य पाठकों को पूरी तरह से जाँची-परखी और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे सूचित निर्णय ले सकें। आप उनके काम को फॉलो कर सकते हैं।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories