बिग बॉस 19 जल्द आ रहा है: 24 अगस्त से शुरू हो रही है घरवालों की सरकार

Big Boss Season 19 : 24 अगस्त 2025 से एक बार फिर से घमासान शुरू होने वाला है। क्योकि बिग बॉस का सीजन 19 शुरू होने वाला है और ये इस बार नई थीम के साथ शुरू होगा। नए सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे है और इस बार का सीजन करीब 5 महीने चलने वाला है। जो की अब तक के सभी सीजन में सबसे लम्बा होने वाला है। इसकी थीम घरवालो की सरकार रखा गया है। और इस बार कई नए बदलाव इस शो में होने वाले है।

घरवालो की सरकार

इस नए सीजन में Big Boss episode 19 सबसे लम्बा होने वाला है। ये करीब 5 महीने चलेगा और इसकी थीम घरवालों की सरकार होगी। इसमें अब एक बड़ा बदलाव ये भी होगा की घर में पहले की तरह फैसले बिग बॉस नहीं लेंगे बल्कि घर में जो लोग शामिल होंगे वो लेंगे यानि की घर के फैसले बिग बॉस के बजाय घर के कंटेस्टेंट्स मिलकर लेंगेऔर इससे इस शो में और भी ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा।

इस नए नियम के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच अच्छा खासा ड्रामा भी होने वाला है । दर्शको को काफी लम्बे समय से इस सीजन का इंतजार था जो की 24 अगस्त को खत्म हो जायेगा। हालाँकि खबरे ये भी है की सलमान खान 3 महीने के लिए इस सीजन को होस्ट करने वाले है। इसके बाद अन्य होस्ट शामिल होंगे। और इसका कारण ये भी कहा जा रहा है की सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट 3 महीने का है। इसके बाद नए होस्ट शामिल होंगे। ये सीजन 5 महीने का है।

कहा होगा लाइव

बिग बॉस सीजन 19 हर बार की तरह ही आपको लाइव प्रीमियर 9 बजे से देखने को मिलेगा और ये कलर्स पर आएगा और आप इसको ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे। इस सीजन में टीवी कलाकार के साथ साथ सोशल मीडिया स्टार, इन्फ्लुएंसर और अन्य रियल लाइफ कपल भी शामिल होंगे। फ़िलहाल के लिए किसी भी कलाकार के शामिल होने के बारे में पुष्टि नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है की बड़े बड़े कलाकार इस सीजन में शामिल होंगे वाले है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़

Om Prakash

ओम प्रकाश एक स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं, जो सच्चाई और पारदर्शिता के सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह समसामयिक घटनाओं और सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर लिखती हैं। उनका उद्देश्य पाठकों को पूरी तरह से जाँची-परखी और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे सूचित निर्णय ले सकें। आप उनके काम को फॉलो कर सकते हैं।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *