Bilaspur Train Accident: 11 लोगों की मौत, राहत कार्य तेज, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजा घोषित

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। गेवरा रोड से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन (MEMU Passenger Train) एक खड़ी मालगाड़ी (Goods Train) से टकरा गई जिस वजह से हादसे में 11 यात्रियों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई और करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं।
हादसा शाम लगभग 4 बजे हुआ जब ट्रेन ने सिग्नल को पार कर दिया और मालगाड़ी के पिछले हिस्से से जा भिड़ी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने प्रारंभिक जांच (Preliminary Investigation) में ‘सिग्नल ओवरशूट’ (Signal Overshoot) को वजह बताया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और ओवरहेड वायर तथा सिग्नलिंग सिस्टम को भी नुकसान (Damage) पहुंचा। राहत और बचाव टीम (Rescue Team) और मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू हुआ। घायलों को नजदीकी अस्पतालों (Hospitals) में इलाज के लिए भेजा गया।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब: क्या ‘किंग कोहली’ ने सोशल मीडिया को कह दिया अलविदा? करोड़ों फैंस हैरान!
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा (Compensation) घोषित किया। मृतकों के परिवार को ₹5 लाख, गंभीर घायलों को ₹50,000 और मामूली घायलों को उचित सहायता घोषित की गई है।
रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने परिवारों और यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Numbers) जारी किए हैं ताकि वे सहायता ले सकें बिलासपुर के लिए 7777857335, 7869953330, चांपा के लिए 8085956528, रायगढ़ 9752485600 ओर पेंड्रा रोड के लिए 8294730162 हेल्पली नंबर जारी किए गए है।
इसके अलावा कोरबा के लिए 7869953330 ओर उसलापुर के लिए 7777857338 पर कॉल की जा सकती है। दुर्घटना वाली जगह पर 9752485499, 8602007202 कॉल करके मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा
स्थिति पर गहराई से नजर रखी जा रही है और प्रभावितों के लिए पूरी चिकित्सा सुविधा और सहायता सुनिश्चित की जा रही है।
हादसे के बाद प्रभावित रेल मार्ग पर कई ट्रेनों को रोकना या डायवर्ट करना पड़ा है जिससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के चलते मार्ग स्थगित है और बहाली का कार्य लगातार जारी है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़



