दशहरे की छुट्टियों का ऐलान: स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानें पूरा शेड्यूल
देश के कई राज्यों में और खासकर तेलंगाना में नवरात्रि और दशहरे के लिए छुट्टियों का ऐलान हो गया है. सरकार ने स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए 2025 के अकादमिक कैलेंडर में छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया है. ये छुट्टियां छात्रों को परिवार के साथ त्योहार का आनंद लेने का मौका देंगी. आइए जानते हैं कब-कब बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज.
स्कूलों में छुट्टियां
-
शुरुआत: 21 सितंबर 2025 (रविवार)
-
समाप्ति: 3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)
इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा
-
कुल अवधि: 13 दिन
-
क्लासेस शुरू: 4 अक्टूबर 2025 (शनिवार)
हालांकि 4 अक्टूबर को शनिवार होने की वजह से कई बच्चे सोमवार, 6 अक्टूबर से स्कूल जॉइन करेंगे. इससे छुट्टियां थोड़ी और लंबी हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: Breaking News: नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, स्मार्ट मीटर पर मिलेगी ₹900 की छूट
जूनियर कॉलेजों में छुट्टियां
-
शुरुआत: 28 सितंबर 2025 (रविवार)
-
समाप्ति: 5 अक्टूबर 2025 (रविवार)
-
कुल अवधि: 8 दिन
-
क्लासेस शुरू: 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार)
परीक्षा का शेड्यूल
छुट्टियों से पहले स्कूलों में FA-2 (Formative Assessment-2) परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी. छुट्टियों के बाद SA-1 (Summative Assessment-1) परीक्षाएं 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक होंगी जिनके नतीजे 6 नवंबर 2025 तक घोषित होंगे.
जूनियर कॉलेज के छात्रों को छुट्टियों के बाद हाफ-ईयरली परीक्षाओं के लिए तैयार रहना होगा जो 10 से 15 नवंबर 2025 तक आयोजित होंगी.
आपको बता दें की शिक्षा विभाग ने स्कूलों और कॉलेजों को सलाह दी है कि वे छुट्टियों और परीक्षा शेड्यूल को ध्यान में रखकर अकादमिक योजना बनाएं. साथ ही अभिभावकों और छात्रों से अपील की गई है कि वे त्योहार का लुत्फ उठाएं लेकिन पढ़ाई पर भी ध्यान दें ताकि छुट्टियों के बाद आपकी पढाई पर किसी भी प्रकार की कोई बाधा ना आने पाये.
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़



