गो तस्करी के बाद फरार गैंगस्टर से मुठभेड़, फूलपुर पुलिस ने घायल कर दबोचा
प्रयागराज (Prayagraj): फूलपुर इलाके में शनिवार देर रात पुलिस और एक फरार गैंगस्टर (gangster) के बीच मुठभेड़ हो गई। गो तस्करी (cattle smuggling) के मामले में एक दिन पहले ही चकमा देकर भागे बदमाश अभिषेक यादव को सिंधौरा रोड पर घेर लिया गया। जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया।
घायल बदमाश ग्राम मुस्तफाबाद पिछवारी, चौबेपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ चंदौली (Chandauli) और वाराणसी (Varanasi) में कुल छह मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।
शुक्रवार को गो तस्करों के साथ भागा था बदमाश
दरअसल, फूलपुर पुलिस को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिंडराई अंडरपास (Pindrai underpass) के पास कुछ लोग गोवंश (cattle) की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की तो एक पिकअप में छह गोवंश मिले।
इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा
पुलिस ने ग्राम सरैया उक्थी, थाना चौबेपुर के दिनेश यादव और संतोष उर्फ नथुनी यादव को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उनके साथ मौजूद एक तीसरा बदमाश मौके से ही फरार हो गया। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में फरार बदमाश की पहचान अभिषेक यादव के रूप में की।
सिंधौरा रोड पर घेरेबंदी, पुलिस पर की फायरिंग
इसके बाद पुलिस ने अभिषेक यादव की तलाश तेज कर दी। शनिवार रात जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि बदमाश सिंधौरा रोड पर नागापुर के पास दिख रहा है, तो टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला।
जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, अभिषेक ने पुलिस टीम पर फायरिंग (firing) शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई। इसी दौरान एक गोली अभिषेक के दाहिने पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत काबू में लेकर नजदीकी सरकारी अस्पताल (government hospital) में भर्ती करा दिया।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, स्मार्ट मीटर पर मिलेगी ₹900 की छूट
तमंचा और कारतूस बरामद, इलाज जारी
घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा (country-made pistol), एक जीवित कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में इस ऑपरेशन में दारोगा विजय कुमार कुशवाहा, दिनेश कुमार त्रिपाठी, रामसिंह, वीरेन्द्र नाथ पांडेय, कलामुद्दीन अहमद, अमित कुमार पांडेय, मुनिशंकर वर्मा, हेड कांस्टेबल अनूप राय, कांस्टेबल अशोक यादव, अनिल कुमार यादव, रूपचन्द्र सरोज समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि अभिषेक यादव लंबे समय से गो तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था। उसके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच भी तेज कर दी गई है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़



