Home ब्रेकिंग न्यूज़EPFO 3.0: अब मिनटों में निकालें PF का पैसा, UPI और ATM से PF निकासी होगी आसान

EPFO 3.0: अब मिनटों में निकालें PF का पैसा, UPI और ATM से PF निकासी होगी आसान

देश के करोड़ों कर्मचारियों को EPFO की तरफ से जल्द ही एक डिजिटल प्लेटफार्म दिया जाने वाला है और इसके आने के बाद में सभी कर्मचारी अपने EPF का पैसा देश के किसी भी ATM या फिर UPI के जरिये निकाल सकते । आइये जानते है पूरी खबर -

by Saloni Yadav
EPFO 3.0: अब मिनटों में निकालें PF का पैसा, UPI और ATM से PF निकासी होगी आसान
EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की और से जल्द ही EPFO 3.0 लॉन्च किया जाने वाला है और इसके लॉन्च होते ही देश के करोड़ों कर्मचारियों को काफी फायदा होने वाला है. ये जो नया डिजिटल सिस्टम आ रहा है ये कर्मचारियों के लिए PF से पैसे निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज बना देगा.
इसके आने के बाद कर्मचारियों को न तो बैंक जाने की जरूरत होगी और न ही लंबे फॉर्म भरने की. बस कुछ ही मिनटों में UPI ऐप या ATM कार्ड के जरिए PF का पैसा आपके हाथ में होगा. आइये जानते है की क्या है ये सिस्टम और कैसे काम करेगा.

क्या है EPFO 3.0?

EPFO 3.0 एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे PF निकासी और अन्य सेवाओं को तेज, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. EPFO की तरफ से पहले इसे जून 2025 में लॉन्च करने की योजना बनाई गई थी लेकिन तकनीकी कारणों से इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया. लेकिन अब यह जल्द ही शुरू होने वाला है और इस सिस्टम के आते ही सभी PF खातों को UPI और ATM से जोड़ा जाएगा ताकि कर्मचारी आसानी से पैसे निकाल सकें.

कैसे काम करेगा यह सिस्टम?

इस सिस्टम के आने के बाद में सभी कर्मचारी UPI और ATM से अपने PF खाते से पैसे निकाल सकेंगे और साथ ही जब भी कर्मचारी को पैसे की जरुरत पड़ती है तो देश में कहीं से भी अपने पैसे की निकासी तुरंत कर पायेगा। आपको बता दें की सरकार ने इस सिस्टम को काफी सुरक्षित बनाया है और इसमें कर्मचारी के आधार से सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. इसके अलावा अब इसके आने के बाद में कर्मचारियों को EPF Office के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उनका अभी कार्य ऑनलाइन ही तुरंत पूरा हो जायेगा.

कर्मचारियों को क्या फायदा होगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की EPFO 3.0 के साथ कर्मचारियों को अपने PF खाते पर रियल-टाइम कंट्रोल मिलेगा. पहले जहां ऑनलाइन क्लेम में कई दिन लग जाते थे और कर्मचारी परेशान हो जाते थे वहीं अब यह प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो जाएगी. इसके साथ ही व्यक्तिगत विवरण में गलतियों को सुधारने के लिए भी EPFO दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि आप सब कुछ ऑनलाइन और आसान इंटरफेस के जरिए अपने घर से ही कर पाएंगे.
आपके EPF के पैसे की निकासी की प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए EPFO ने कुछ सीमाएं तय की हैं. कर्मचारी केवल निर्धारित सीमा तक ही पैसे निकाल सकेंगे और इसके लिए कर्मचारी को अपने आधार कार्ड के साथ में सत्यापन जरूरी होगा. आधार कार्ड से सत्यापन ये सुनिश्चित करेगा कि आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहे.

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept