मथुरा-बरेली हाईवे पर कोहरे के कारण चार वाहन भिड़े, एक्सीडेंट में छह घायल – सुबह 4:50 बजे की घटना
मथुरा, रविवार। उत्तर प्रदेश में रविवार तड़के घने कोहरे ने स्थिति इतनी खराब कर दी कि मथुरा के बरेली हाईवे पर चार वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि कुछ ही मिनटों में हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अचानक सामने आया खड़ा ट्रक, नहीं दिखी दूरी—थार जीप बुरी तरह चकनाचूर
घटना सुबह करीब 4:50 बजे की है। हाईवे किनारे खड़ा एक ट्रक (नंबर UP 81 CT 0399) घने कोहरे में बिल्कुल नजर नहीं आ रहा था। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही थार जीप (UP 81 DL 4968) को जब तक ट्रक दिखा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जीप की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर के झटके से आसपास के वाहन चालक भी घबरा गए और कुछ ही सेकंड में हालात और बिगड़ गए।
इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा
Dense fog was witnessed for the first time this winter season across Uttar Pradesh today, and it immediately turned dangerous.
On the very first day of low visibility, multiple accidents were reported on highways across the state. Hundreds of vehicles were involved in… pic.twitter.com/idwqkwlUPF
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) December 13, 2025
इसे भी पढ़ें: Breaking News: नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, स्मार्ट मीटर पर मिलेगी ₹900 की छूट
पीछे आ रही दो और कारें फिसलीं, एक-दूसरे से टकराकर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई
थार की ट्रक से भिड़ंत के तुरंत बाद पीछे से आ रही एक कार (HR 13V 3274) और एक अन्य हुंडई i20 (DL 1CT 1723) भी कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण नियंत्रण खो बैठीं। दोनों कारें आपस में टकरा गईं।
टक्कर की आवाज और वाहनों की रफ्तार ने कुछ ही देर में पूरे हाईवे को जाम कर दिया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ मिनटों तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
पुलिस और पीआरवी टीम मौके पर पहुंची, घायलों को निकाला गया बाहर
हादसे की सूचना मिलते ही पीआरवी 5849 और थाना महावन की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने पहले वाहनों में फंसे घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और राहत कार्य शुरू किया।
थार जीप में सवार दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की पहचान नीरज शर्मा (40) और शशांक (25) निवासी प्रतिभा कॉलोनी, अलीगढ़ के रूप में हुई है।
दोनों को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल, मथुरा रेफर किया गया।
इसके अलावा, अन्य चार घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी छौली बल्देव भेजा गया।
वाहनों को क्रेन से हटाया गया, हाईवे धीरे-धीरे हुआ सुचारू
पुलिस ने दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर चौकी खप्परपुर भिजवाने की प्रक्रिया शुरू की। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो पाया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक,
“स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह की कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या नहीं है।”
गाड़ियों पर कोहरे का कहर—पुलिस ने जारी की सावधानी की अपील
चूंकि हादसा चिंताहरण के पास राया से रिफाइनरी की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ, पुलिस ने स्थानीय ड्राइवरों से अपील की है कि ऐसे मौसम में वाहन गति बेहद कम रखें, हेडलाइट-फॉग लैंप का उपयोग करें और लंबी यात्राओं से बचें।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़



