गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: थाईलैंड में फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार! भारत लाने की प्रक्रिया शुरू

गोवा के चर्चित बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में भीषण आग लगने के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा अब कानून के शिकंजे में आ चुके हैं। दोनों भाइयों को थाईलैंड के फुकेट स्थित एक होटल से हिरासत में लिया गया है और भारत लाने की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम तक दोनों को गोवा पुलिस की कस्टडी में सौंपा जा सकता है।

कुछ घंटों में देश छोड़कर पहुंच गए थे थाईलैंड

आपको बता दें कि छह दिसंबर की रात हुए इस भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। घटना के तुरंत बाद महज कुछ घंटों के भीतर दोनों आरोपी इंडिगो की उड़ान से थाईलैंड भाग गए थे। पासपोर्ट निलंबन और इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होने के बावजूद दोनों लगातार लोकेशन बदलते रहे लेकिन आखिरकार ये लोग फुकेट पुलिस के हत्थे चढ़ गए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

पासपोर्ट रद्द करने को मंजूरी

गोवा सरकार के अनुरोध पर विदेश मंत्रालय ने दोनों भाइयों के पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया तेज की। मंत्रालय ने पुष्टि की कि भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत दोनों के पासपोर्ट रद्द करने की मंजूरी दे दी गई है जिससे प्रत्यर्पण की राह साफ हो गई।
इंटरपोल की सहायता से जारी ब्लू कॉर्नर नोटिस ने भी लोकेशन ट्रैकिंग में अहम भूमिका निभाई।

दिल्ली कोर्ट ने लगाई अग्रिम जमानत पर रोक

दिल्ली की अदालत में बुधवार को दोनों आरोपियों ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी जिसमें चार हफ्ते तक गिरफ्तारी से सुरक्षा मांगी गई थी। लेकिन अदालत ने गोवा सरकार से विस्तृत जवाब मांगा और सुनवाई गुरुवार तक टाल दी जिससे किसी भी तरह की कानूनी ढाल उन्हें नहीं मिल सकी।

क्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता भी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार इसी मामले में नाइटक्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता को भी दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया गया है। उनके खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी था। रात 9:45 बजे मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मोपा पहुंचने के बाद गुप्ता को सीधे अंजुना पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उनसे कई घंटे पूछताछ जारी रही।

घटना के बाद से गोवा के साथ साथ देशभर में लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। सवाल उठ रहे हैं कि शहर के लोकप्रिय नाइटलाइफ ज़ोन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कैसे की गई। अब मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पीड़ित परिवारों को उम्मीद है कि हादसे की असली वजह, जिम्मेदारियों और लापरवाही की पूरी सच्चाई सामने आएगी।

सूत्रों के हवाले से ये खबरें भी आ रही है कि आरोपियों को भारत लाए जाने के बाद गोवा पुलिस उनसे विस्तृत पूछताछ करेगी जिसमें यह जानने की कोशिश होगी कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी किस स्तर पर हुई और घटना के तुरंत बाद देश छोड़ने की उनकी योजना कैसे बनी।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़

Related Stories