किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब एकड़ के हिसाब से मिलेगा 5,000 रूपये

Saloni Yadav

Haryana News: गन्ना उगाने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। हैफेड शुगर मिल असंध से जुड़े गांवों के किसानों को गन्ना तकनीकी मिशन स्कीम के तहत साल 2025-26 में नोटिफाइड किस्मों की बुवाई पर 3 से 5 हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
योजनाओं के मुताबिक:

  • वाइड रॉ स्पेसिंग मेथड अपनाने पर — ₹3,000 प्रति एकड़
  • सिंगल बड मेथड से बिजाई पर — ₹3,000 प्रति एकड़
  • सीड नर्सरी तैयार करने पर — ₹5,000 प्रति एकड़
  • किस्म CO 15023 लगाने पर — ₹5,000 प्रति एकड़

और इसी किस्म 15023 बेचने वाले किसानों को भी — ₹5,000 प्रति एकड़ का अनुदान मिलेगा

सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ. सूरजभान ने किसानों से अपील की कि प्रोत्साहन राशि पाने के लिए किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट

http://www.agriharyana.gov.in/ पर 31 दिसंबर तक आवेदन जरूर करें।

उन्होंने बताया कि सभी पात्र किसानों को यह लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

Share This Article
Follow:
सलोनी यादव एक अनुभवी पत्रकार हैं जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई अलग-अलग विषयों को बखूबी कवर किया है। उन्होंने कई बड़े प्रकाशनों के साथ काम किया है और अब NFL स्पाइस पर अपनी सेवाएँ दे रहा है। सलोनी यादव हमेशा प्रामाणिक स्रोतों और अपने अनुभव के आधार पर जानकारी साझा करती हैं और पाठकों को सही और विश्वसनीय सलाह देती हैं।