हरियाणा में मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, अब इन परिवारों को भी मिलेंगे 5 लाख रूपये
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। आपको बता दें की प्रदेश में उन्होंने दयालु योजना का दायरा अब बढ़ा दिया है। इस योजना में गरीब परिवारों को मुसीबत के समय में मदद दी जा रही है। अम्बाला की उपायुक्त प्रीति ने इस योजना को लेकर कहा की हरियाणा सरकार की दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे परिवारों के लिए मुसीबत के समय काम आ रही है। इस योजना के जरिए कम आय वाले परिवारों को अगर कोई अपना खो देते हैं या परिवार का कोई सदस्य हमेशा के लिए दिव्यांग हो जाता है तो सरकार सीधी आर्थिक मदद पहुंचाती है।
इसके अलावा भी उपायुक्त ने इस योजना को लेकर काफी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया की जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। मदद की राशि मृतक या दिव्यांग हुए व्यक्ति की उम्र के हिसाब से अलग-अलग है। जिसमे 6 से 12 साल तक के बच्चे के मामले में परिवार को 1 लाख रुपये दिए जाते है। इसके अलावा 12 से 18 साल तक के लिए 2 लाख रुपये, 18 से 25 साल तक के युवा के लिए 3 लाख रुपये और 25 से 45 साल तक के व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से की जाती है। 45 से 60 साल तक के लिए 3 लाख रुपये सरकार ने निर्धारित किये है।Haryana News
आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह सहायता राशि सीधे परिवार के खाते में जाती है। शर्त सिर्फ इतनी है कि मृतक या दिव्यांग व्यक्ति की उम्र 6 से 60 साल के बीच हो और परिवार घटना के तीन महीने के अंदर आवेदन कर दे। डीसी प्रीति ने कहा कि कई परिवार तो इतनी छोटी-मोटी घटना से भी बिखर जाते हैं। इस योजना से उन्हें सहारा मिलता है और वे फिर से पैरों पर खड़े हो पाते हैं। जिले में अब तक सैकड़ों परिवारों को इस योजना का फायदा मिल चुका है और आवेदन की प्रक्रिया को भी आसान रखा गया है। जो परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे नजदीकी अंत्योदय केंद्र, तहसील कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।Haryana News
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़



