रेलवे का बड़ा तोहफा: हिसार-जयपुर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, दिल्ली-लालगढ़ रेल सेवा भी शुरू

- Advertisement -

हरियाणा और राजस्थान के लोगों के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है और कई स्पेशल ट्रेनों की शुरआत करके आम लोगों को यात्रा में सहूलियत देने की कोशिश की है. रेलवे की तरफ से राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा-2025 के लिए भी विशेष ट्रैन चलाने का एलान कर दिया है. आइये जानते है कौन कौन सी नई ट्रेन की शुरुआत हो रही है और इनका टाइम टेबल क्या रहने वाला है –

- Advertisement -

हरियाणा और राजस्थान के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर आ गई है! उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा-2025 के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। हिसार से जयपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, साथ ही रेवाड़ी-सीकर रूट की दो ट्रेनों को जयपुर तक अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है। इससे हजारों अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी।

हिसार-जयपुर स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 04707 (हिसार-खातीपुरा स्पेशल) 18 से 20 सितंबर तक रात 10:55 बजे हिसार से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे जयपुर के खातीपुरा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04708 (खातीपुरा-हिसार स्पेशल) 19 से 21 सितंबर तक सुबह 7:30 बजे खातीपुरा से चलेगी और शाम 5:50 बजे हिसार पहुंचेगी।

- Advertisement -

ठहराव: हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई और दौसा।

कोच: 13 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे।

रेवाड़ी-सीकर ट्रेनों का जयपुर तक विस्तार

रेलवे ने ट्रेन नंबर 54804 (रेवाड़ी-जयपुर) को 18 से 20 सितंबर तक रेवाड़ी से दोपहर 3:10 बजे रवाना करेगी, जो रात 8:50 बजे सीकर पहुंचेगी और रात 11:50 बजे जयपुर। वापसी में ट्रेन नंबर 54803 (जयपुर-रेवाड़ी) 19 से 21 सितंबर तक सुबह 4:00 बजे जयपुर से चलेगी, सुबह 6:30 बजे सीकर पहुंचेगी और दोपहर 12:30 बजे रेवाड़ी।

दिल्ली-लालगढ़ रेल सेवा

इसके अलावा, ट्रेन नंबर 22472 (दिल्ली सराय-लालगढ़) 19 सितंबर से सुबह 8:40 बजे दिल्ली सराय से रवाना होकर दोपहर 4:15 बजे बीकानेर और 4:40 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 22471 (लालगढ़-दिल्ली सराय) 20 सितंबर से सुबह 9:00 बजे लालगढ़ से चलेगी और शाम 5:20 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। रेलवे के इस कदम से हरियाणा और राजस्थान के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी।

ये खबरें भी पढ़ें

- Advertisement -
Back to top button