22 तारीख से सस्ते होंगे LPG सिलेंडर? GST दरों का जल्द होने वाला है असर – जाने डिटेल
LPG Gas Cylinder Rate: देश भर में 22 सितंबर का इंतजार है जब GST काउंसिल की 56वीं बैठक के फैसलों के तहत नई GST दरें लागू होंगी. कई रोजमर्रा की चीजें जैसे बेबी प्रोडक्ट्स, साबुन और हेल्थ ड्रिंक्स सस्ते होने की उम्मीद है. लेकिन आम लोगों के मन में बड़ा सवाल है – क्या घरेलू LPG सिलेंडर के दाम कम होंगे? आइए जानते हैं पूरी बात.
LPG सिलेंडर पर GST में कोई बदलाव नहीं
घरेलू LPG सिलेंडर हर किचन की जरूरत है. इसकी कीमतों का असर करोड़ों परिवारों पर पड़ता है. लेकिन GST काउंसिल ने साफ किया है कि घरेलू LPG सिलेंडर पर लगने वाला 5% GST (2.5% CGST + 2.5% SGST) पहले जैसा ही रहेगा. यानी दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर 853 रुपये में ही मिलेगा. कमर्शियल LPG सिलेंडर पर भी 18% GST बरकरार रहेगा.
क्या है लोगों की उम्मीद?
लोगों को उम्मीद थी कि नई GST दरों से सिलेंडर सस्ता हो सकता है लेकिन बैठक में इस पर कोई राहत नहीं दी गई. हालांकि अन्य जरूरी सामान सस्ते होने से आम जनता को कुछ फायदा जरूर मिलेगा. LPG सिलिंडर के दामों के कम होने का आम जनता को अभी और इन्तजार करना होगा क्योंकि GST के चलते इसमें कोई फायदा होने वाला नहीं है. फिलहाल LPG की कीमतें स्थिर रहेंगी लेकिन भविष्य में तेल कंपनियां या सरकार कीमतों में बदलाव कर सकती हैं. तब तक आम लोग राहत की उम्मीद में नई घोषणाओं का इंतजार करेंगे.
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़



