मुंबई से भिवानी तक नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू: दिसंबर से बड़े बदलाव, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Railway Breaking News: रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए मुंबई–भिवानी रूट पर लंबे समय से उठ रही मांग को पूरा कर दिया है। त्योहारों और साल के आखिरी महीनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए इस रूट पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा फैसला लिया गया है। यह ट्रेन 9 दिसंबर 2025 से ट्रैक पर दौड़ना शुरू करेगी और सीमित अवधि के लिए सप्ताह में दो-दो दिन सेवाएं देगी।

यात्रियों को राहत इसलिए भी मिलेगी क्योंकि यह ट्रेन मध्य भारत और राजस्थान के कई अहम जंक्शनों—जैसे सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, चित्तौड़गढ़, अजमेर और जयपुर—को सीधे मुंबई सेंट्रल से जोड़ देगी। हरियाणा के रेवाड़ी और कोसली जैसे स्टेशनों पर इसका रुकना इस रूट के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा।

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 09001 हर मंगलवार और शुक्रवार सुबह 10:30 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे भिवानी पहुंचेगी। 09 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाली इस ट्रेन का रतलाम मंडल में पहुंचने का समय—रतलाम रात 21:15, मंदसौर 22:35, नीमच 23:08 और चित्तौड़गढ़ 00:45—तय किया गया है।

इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा

वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 09002 भिवानी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार दोपहर 14:35 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 16:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संचालन में रहेगी। इस दौरान ट्रेन चित्तौड़गढ़ (03:35), नीमच (04:16), मंदसौर (04:52) और रतलाम (06:05) पर ठहरेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में AC-3 टियर, स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास कोच लगाए गए हैं। रेलवे ने बताया कि 7 दिसंबर से टिकट बुकिंग पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।

इस सुपरफास्ट स्पेशल के शुरू होने से उत्तर भारत में रहने वाले हजारों प्रवासी परिवारों को नई कनेक्टिविटी और यात्रा का बेहतर विकल्प मिलेगा। रेलवे का यह कदम दिसंबर महीने में ट्रैवल लोड को संभालने में अहम भूमिका निभाने वाला है।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, स्मार्ट मीटर पर मिलेगी ₹900 की छूट

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories