उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं को मिली नई ताकत, मिल रहा मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

नई दिल्ली, 20 सितंबर 2025. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) ने ग्रामीण भारत की महिलाओं के जीवन में क्रांति ला दी है. 2016 में शुरू हुई इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जा रहे हैं जिससे महिलाओं को न सिर्फ सुविधा मिली है बल्कि उनकी सेहत और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिला है.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की रहने वाली राधिका बाई ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,

“पहले लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना मुश्किल था. धुआं आंखों में जलन और सांस की तकलीफ देता था. अब उज्ज्वला योजना की वजह से गैस सिलेंडर मिला, जिससे खाना बनाना आसान और तेज हो गया है.”

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब: क्या ‘किंग कोहली’ ने सोशल मीडिया को कह दिया अलविदा? करोड़ों फैंस हैरान!

इस योजना ने न केवल समय की बचत की है, बल्कि महिलाओं को अन्य कामों के लिए भी मौका दिया है. राधिका ने बताया,

“अब मैं खाना जल्दी बना लेती हूं, तो बाकी समय में अपने बच्चों की पढ़ाई और घर के अन्य कामों पर ध्यान दे पाती हूं. सब्सिडी पर सिलेंडर मिलने से पैसे भी बचते हैं.”

उज्ज्वला योजना का असर स्वास्थ्य पर भी साफ दिखता है. धुएं से होने वाली बीमारियों जैसे खांसी और आंखों की जलन में कमी आई है. कोंडागांव की ही एक अन्य लाभार्थी, अनीता नेताम ने कहा,

इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा

“पहले धुएं की वजह से सिरदर्द और थकान रहती थी. अब गैस स्टोव से ये सारी परेशानियां खत्म हो गई हैं. मैं खुद को पहले से ज्यादा स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करती हूं.”

यह योजना सामाजिक बदलाव का भी एक बड़ा माध्यम बनी है. ग्रामीण महिलाएं अब अपने दैनिक जीवन में ज्यादा आत्मविश्वास और स्वतंत्रता महसूस कर रही हैं. अनीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा,

“उनकी योजनाओं ने हमें नई ताकत दी है. हम जैसे गरीब परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है.”

देश भर में लाखों महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. यह न सिर्फ उनके जीवन स्तर को बेहतर बना रही है बल्कि पर्यावरण को भी लाभ पहुंचा रही है क्योंकि लकड़ी और कोयले जैसे ईंधन का उपयोग कम हुआ है.

उज्ज्वला योजना आज भी केंद्र सरकार के प्रमुख कल्याणकारी कार्यक्रमों में से एक है जो ग्रामीण भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन को आसान बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है. -आईएएनएस

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories