Social Media Ban in Nepal: नेपाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाबंदी लगा दी है। यह कदम गुरुवार को तब उठाया गया जब इन प्लेटफॉर्म की कंपनियों ने नेपाल में संपर्क कार्यालय पंजीकृत करने के नए सरकारी नियम का पालन नहीं किया।
संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि करीब दो दर्जन सोशल मीडिया कंपनियों को बार-बार नोटिस दिए गए लेकिन जवाब न मिलने पर यह सख्त कदम उठाना पड़ा। हालांकि टिकटॉक और वाइबर जैसे प्लेटफॉर्म जिन्होंने पंजीकरण कर लिया नेपाल में बिना किसी रुकावट के काम जारी रख सकेंगे।
क्यों लिया गया यह फैसला?
नेपाल की संसद में एक नया विधेयक विचाराधीन है जो सोशल मीडिया कंपनियों को उनकी सामग्री के लिए जिम्मेदार बनाने का दावा करता है। सरकार का कहना है कि यह नियम ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने और यूजर्स की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
कौन-कौन से ऐप बैन हुए?
नेपाल में प्रतिबंधित सोशल मीडिया ऐप्स की लिस्ट में शामिल हैं:
- फेसबुक
- यूट्यूब
- एक्स (पूर्व में ट्विटर)
- व्हाट्सएप
- इंस्टाग्राम
- स्नैपचैट
- लिंक्डइन
- रेडिट
- डिस्कॉर्ड
- पिनटेरेस्ट
- और अन्य जैसे वीचैट, कोरा, क्लबहाउस आदि।

विवादों में क्यों है यह कदम?
इस फैसले की मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि यह कानून सरकार को असहमति दबाने और राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने की ताकत दे सकता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थकों ने इसे मौलिक अधिकारों पर हमला बताया है।
यह विधेयक अभी संसद में चर्चा के दौर में है और इसे कानून बनने में वक्त लग सकता है। तब तक यह प्रतिबंध नेपाल में बहस का बड़ा मुद्दा बना हुआ है। हालांकि आने वाले समय में क्या ये फैसला बरक़रार रहता है या फिर सरकार इसको वापस लेगी इसके बारे में अभी से कहना काफी मुश्किल है लेकिन हाँ एक बात है की अगर वहां के नए नियम के तहत कंपनियों के द्वारा अपना ऑफिस नेपाल में खोला जाता है तो फिर शायद सरकार की तरफ से इन ऍप को फिर से चालू कर दिया जाये।
