लखनऊ-मुंबई वंदे भारत स्लीपर: 12 घंटे की सुपरफास्ट जर्नी! पीएम करेंगे उद्घाटन
भारतीय रेलवे जल्द शुरू करने जा रहा है लखनऊ से मुंबई तक भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train)। सिर्फ 12 घंटे में सफर, लग्ज़री सुविधाओं के साथ। जानें किराया, रूट व लॉन्च डेट की पूरी जानकारी।
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक बार फिर यात्रियों के लिए कुछ खास लेकर आ रहा है। लखनऊ से मुंबई के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) जल्द शुरू होने वाली है। ये ट्रेन न सिर्फ समय बचाएगी, बल्कि रात भर की यात्रा को सुपर कम्फर्टेबल (Super Comfortable) बनाएगी। अब लंबी दूरी की यात्रा भी होगी मस्त और फास्ट!
[ads1]
रात को चलें, सुबह पहुंचें
इस नई ट्रेन से लखनऊ से मुंबई का 1400 किमी का सफर सिर्फ 12 घंटे में पूरा होगा। अभी जो ट्रेनें 19-20 घंटे लेती हैं, उनकी तुलना में ये 7-8 घंटे की बचत (Time Saving) करवाएगी। ट्रेन लखनऊ चारबाग स्टेशन से शाम को रवाना होगी और अगली सुबह मुंबई पहुंचा देगी। रास्ते में आगरा मंडल (Agra Division) और भोपाल जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।
इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा
ये वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 20 कोच वाली होगी, जिसमें सभी डिब्बे एसी (AC Coaches) होंगे। हर कोच में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras), कवच सिक्योरिटी सिस्टम (Kavach System) और मॉडर्न सुविधाएं होंगी। प्राइवेट बर्थ, साफ-सुथरे वॉशरूम और खाने की सुविधा से यात्रियों को लगेगा कि वो किसी 5-स्टारburgoटेल ट्रेन में सवार हो रहे हैं। (Luxury Train Experience)
[ads1]
टिकट महंगा, लेकिन वर्थ इट
सूत्रों के मुताबिक, टिकट का किराया (Ticket Price) राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ा ज्यादा होगा। अगर राजधानी का स्लीपर टिकट 2500 रुपये है, तो वंदे भारत स्लीपर का किराया 2700-2900 रुपये के आसपास हो सकता है। लेकिन समय की बचत और कम्फर्ट (Comfort) को देखते हुए ये कीमत सही लगेगी। टिकट IRCTC ऐप (IRCTC App) या वेबसाइट से आसानी से बुक किए जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, स्मार्ट मीटर पर मिलेगी ₹900 की छूट
पीएम करेंगे उद्घाटन
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने ट्रायल्स शुरू कर दिए हैं और जल्द ही शेड्यूल फाइनल हो जाएगा। हफ्ते में 4 दिन चलने वाली इस ट्रेन का इंतजार लखनऊ और मुंबई के बिजनेसमैन, स्टूडेंट्स और परिवारों को बेसब्री से है।
[ads1]
ये ट्रेन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र (UP-Maharashtra Connectivity) को और करीब लाएगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 2025 में रेल यात्रा को नया आयाम देगी। (Next-Gen Train Travel) तेज, सुरक्षित और आरामदायक – ये है भारतीय रेलवे का नया तोहफा। तो, क्या आप इस सुपरफास्ट स्लीपर जर्नी के लिए तैयार हैं? कमेंट में बताएं!
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़



