GST 2.0 से दूध सस्ता? थैली वाले दूध के दाम का क्या होगा? Amul ने दी ये बड़ी जानकारी

Amul ने साफ कर दिया है कि 22 सितंबर से लागू होने वाले GST 2.0 का असर पाउच दूध की कीमतों पर नहीं पड़ेगा. कंपनी के मुताबिक, पाउच दूध पर पहले से ही जीरो GST है. यानी रोजमर्रा के दूध की कीमतें वैसी ही रहेंगी. सोशल मीडिया पर चल रही खबरें कि दूध 3-4 रुपये सस्ता होगा, पूरी तरह गलत हैं.

UHT दूध पर मिलेगी राहत.

Amul के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने बताया कि GST 2.0 का फायदा सिर्फ UHT (Ultra High Temperature) दूध पर होगा. इस पर पहले 5% GST था, जो अब शून्य हो जाएगा. यानी टेट्रा पैक या कार्टन वाले लंबे समय तक चलने वाले दूध की कीमतें कम होंगी.

UHT दूध क्या है?

UHT दूध को 135 डिग्री सेल्सियस पर कुछ सेकंड के लिए गर्म किया जाता है, जिससे इसमें मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इसे खास पैकेजिंग में सील किया जाता है, ताकि इसे बिना फ्रिज के भी महीनों तक रखा जा सके.

इसे भी पढ़ें: पीयूष गोयल का स्टार्टअप्स को गुरुमंत्र: रिस्क लेने से ही बनेगा विकसित भारत, स्पेस और डीप-टेक में मचेगी धूम

GST 2.0 से क्या बदलेगा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को GST 2.0 की घोषणा की थी. इसे “नेक्स्ट-जेन GST रिफॉर्म” कहा गया है. GST काउंसिल ने टैक्स स्लैब को 12% और 28% से घटाकर 5% और 18% करने का फैसला लिया है. इससे कई सामान सस्ते होंगे और आम लोगों, किसानों व छोटे कारोबारियों को फायदा होगा.

उपभोक्ताओं के लिए जरूरी बात.

अगर आप रोजाना पाउच दूध खरीदते हैं, तो कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन अगर आप टेट्रा पैक या लॉन्ग-लाइफ UHT दूध इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. Amul ने साफ किया कि सिर्फ UHT दूध ही सस्ता होगा.

Amul ने दूध की कीमतों को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज कर दिया है. पाउच दूध की कीमतें पहले की तरह रहेंगी, लेकिन UHT दूध सस्ता होने से कुछ ग्राहकों को राहत जरूर मिलेगी. GST 2.0 का यह बदलाव डेयरी सेक्टर में सीमित असर दिखाएगा, लेकिन आम बजट पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ब्रेकिंग न्यूज़

Saloni Yadav

सलोनी यादव (Journalist): एक अनुभवी पत्रकार हैं जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई अलग-अलग विषयों को बखूबी कवर किया है। उन्होंने कई बड़े प्रकाशनों के साथ काम किया है और अब NFL स्पाइस पर अपनी सेवाएँ दे रही हैं। सलोनी यादव हमेशा प्रामाणिक स्रोतों और अपने अनुभव के आधार पर जानकारी साझा करती हैं और पाठकों को सही और विश्वसनीय सलाह देती हैं। Contact Email: saloniyadav@nflspice.com Website: nflspice.com
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories