Home व्यक्तिगत वित्तबीमा सखी योजना 2025 – जानिए कैसे महिलाएं हर महीने पा सकती हैं 7000

बीमा सखी योजना 2025 – जानिए कैसे महिलाएं हर महीने पा सकती हैं 7000

by Subham Yadav
LIC

वर्तमान सरकार महिलाओ के सशक्तिकरण में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। केंद्र एवं राज्य सरकारें महिलाओ को आर्थिक रूप से समृद बनाने के लिए अलग अलग योजनाओ को संचालित कर रही है। और अब इस दौड़ में LIC भी शामिल हो गई है। LIC ने महिलाओ के लिए खास बीमा सखी स्कीम शुरू की है। जिसमे महिलाओ को हर महीने कमाने की सुविधा मिलने वाली है। और इसके लिए आवेदन बिलकुल सरल भी है।

LIC खासतौर पर महिला वर्ग के सशक्तिकरण इस योजना के तहत वित्तीय कवच के रूप में इस योजना को लागु कर रही है। आपको बता दे की LIC की बीमा सखी योजना के तहत जुड़ कर महिलाये 7 हजार रु महीना कमा सकती है। इस योजना को केंद्र सरकार एवं LIC ने मिलकर शुरू किया है। जिसमे उन क्षेत्रों की महिलाये शामिल होंगी जो असंगठित वर्ग में आते है। इस योजना के तहत महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है।

बीमा सखी योजना में जुड़ने का मौका

LIC और केंद्र सरकार की बीमा सखी स्कीम केवल महिला वर्ग के लिए है तो इसमें जिन महिलाओ की उम्र 18 से 70 साल है और दसवीं की कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है और जिनकी आय कम है या असंगठित वर्ग में कार्यरत है वो आसानी से इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है। licindia.in के जरिये इस योजना के तहत पूर्ण जानकारी ली जा सकती है। यदि आपके आसपास कोई LIC कार्यालय है तो आप उसमे जाकर भी इसकी पूर्ण जानकारी ले सकती है।

ये दस्तावेज साथ लेकर जाए

यदि आपको बीमा सखी योजना से जुड़ना है तो आपके पास जरुरी दस्तावेज भी होने चाहिए। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण, आयु प्रमाण सहित आपको अन्य कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी। जिनके साथ आप CSC के जरिये भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है और आप नजदीकी LIC कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकती है।

क्या क्या लाभ मिलेगा

बीमा सखी योजना में महिलाओ को हर महीने 7000 रु की आर्थिक मदद मिलेगी। लेकिन आपको बता दे की ये एक तरह से वजीफा स्कीम है और ये केवल 3 साल की अवधि तक लागु होगी। इस योजना में पहले साल में 7000 रु और फिर दूसरे साल में 6 हजार और तीसरे साल में 5 हजार रु की राशि हर महीने लागु होगी लेकिन इसके लिए कुछ नियम भी है । जिसकी जानकारी आप Website पर ले सकते है।

आपको बता दे की जो लोग मौजूदा LIC में कर्मचारी है या एजेंट है या उनके रिस्तेदार है तो आप आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए डायरेक्ट Online Form के जरिये आवेदन किया जा सकता है।

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept