PF बैलेंस चेक करें मिनटों में: EPFO पासबुक लाइट लॉन्च

- Advertisement -

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए बड़ी सुविधा को शुरू कर दिया है. अब Form 13 भरने की जरूरत खत्म हो गई है. अब मेंबर्स इसे EPFO पोर्टल से सीधे PDF में डाउनलोड कर सकते हैं और इतना ही नहीं आप अपने ट्रांसफर की स्थिति भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.

- Advertisement -

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत दी है. अब आपका पीएफ बैलेंस चेक करना और भी आसान हो गया है. EPFO ने अपने 3.0 रिफॉर्म्स के तहत ‘पासबुक लाइट’ सेवा शुरू की है. इस नए फीचर से मेंबर्स एक ही लॉगिन में अपने पीएफ अकाउंट का पूरा ब्योरा देख सकते हैं.

इसमें योगदान, निकासी और मौजूदा बैलेंस की जानकारी शामिल है. अब बार-बार अलग-अलग पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले पासबुक पोर्टल पर अलग से लॉगिन करना पड़ता था, जिससे समय लगता था और पासवर्ड से जुड़ी समस्याएं भी सामने आती थीं.

- Advertisement -

नौकरी बदलने वालों के लिए खुशखबरी

EPFO ने नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों के लिए पीएफ ट्रांसफर को भी सरल बना दिया है. अब Form 13 भरने की जरूरत खत्म हो गई है. पहले पीएफ ट्रांसफर के बाद Annexure K (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) केवल पीएफ ऑफिस के बीच शेयर होता था. अब मेंबर्स इसे EPFO पोर्टल से सीधे PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने ट्रांसफर की स्थिति भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं. यह कदम प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज बनाने में मदद करेगा.

और भी सुविधाएं, कम समय में काम

श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि पासबुक लाइट मौजूदा APIs को जोड़कर पोर्टल की कार्यक्षमता बढ़ाता है. इससे स्टैंडअलोन पासबुक पोर्टल पर दबाव कम होगा. अगर कोई मेंबर विस्तृत जानकारी चाहता है तो वह पुराने पोर्टल पर लॉगिन कर सकता है. EPFO ने सेटलमेंट और अग्रिम राशि की प्रक्रिया को भी तेज किया है. अब कई मामलों में स्वीकृति का काम सहायक आयुक्त या निचले स्तर के अधिकारियों को सौंपा गया है. इससे ट्रांसफर, सेटलमेंट, रिफंड और ब्याज समायोजन जैसे काम जल्दी पूरे होंगे.

ये खबरें भी पढ़ें

- Advertisement -
Back to top button