दिवाली से पहले खुशखबरी: 3% बढ़ सकता है DA! जानिये कितना होगा फायदा?

केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली के खास मौके पर बड़ा तोहफा देने की तयारी कर रही है. आपको बता दें की दो बार साल में महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की जाती है और ऐसी साल मार्च में 2 फीसदी के साथ में लाभ कर्मचारियों को मिला था. अब फिर से एक बार सभी को सरकार महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी की सौगात देने जा रही है.आइये जानते है पूरी खबर –

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस दिवाली एक खास तोहफा ला सकती है. सूत्रों के मुताबिक महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है. अगर यह फैसला लागू होता है तो मौजूदा 55% DA बढ़कर 58% हो जाएगा. इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

DA में बदलाव साल में दो बार

केंद्र सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है:

इसे भी पढ़ें: RBI New Rule: 1 अप्रैल 2026 से बदल जाएगा CIBIL स्कोर का नियम, अब हर हफ्ते अपडेट होगी आपकी साख

  • जनवरी से जून के लिए

  • जुलाई से दिसंबर के लिए

इस साल मार्च में सरकार ने 2% DA बढ़ाया था, जिससे यह 53% से 55% हो गया. अब जुलाई-दिसंबर के लिए 3% बढ़ोतरी की चर्चा जोरों पर है.

इसे भी पढ़ें: LIC Jeevan Utsav: एलआईसी का नया धमाका, बस एक बार भरें प्रीमियम और पूरी जिंदगी पाएं गारंटीड रिटर्न

कितना होगा फायदा?

DA का सीधा असर कर्मचारी की बेसिक सैलरी या पेंशन पर पड़ता है. उदाहरण के तौर पर:

  • अगर किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 10,000 रुपये है, तो 55% DA पर उसे 5,500 रुपये मिलते हैं, यानी कुल 15,500 रुपये. 58% DA होने पर यह 5,800 रुपये हो जाएगा, यानी कुल पेंशन 15,800 रुपये. मतलब 300 रुपये का फायदा.

  • अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है, तो 55% DA पर उसे 11,000 रुपये DA मिलता है, यानी कुल सैलरी 31,000 रुपये. 58% DA होने पर यह 11,600 रुपये हो जाएगा, यानी कुल सैलरी 31,600 रुपये. मतलब 600 रुपये की बढ़ोतरी.

DA कैसे तय होता है?

महंगाई भत्ता कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) के आधार पर तय होता है. यह इंडेक्स महंगाई के उतार-चढ़ाव को दर्शाता है. DA को इस तरह समायोजित किया जाता है ताकि कर्मचारियों और पेंशनर्स की खरीदने की क्षमता बनी रहे.

कब आएगा फैसला?

अभी तक सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन आमतौर पर ऐसे फैसले नवरात्रि के बाद और दिवाली से पहले लिए जाते हैं. इस बार भी उम्मीद है कि सरकार इस मौके को नहीं चूकेगी और जल्द ही कर्मचारियों व पेंशनर्स को यह सौगात देगी.

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: फाइनेंस

Om Prakash

ओम प्रकाश एक स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं, जो सच्चाई और पारदर्शिता के सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह समसामयिक घटनाओं और सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर लिखती हैं। उनका उद्देश्य पाठकों को पूरी तरह से जाँची-परखी और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे सूचित निर्णय ले सकें। आप उनके काम को फॉलो कर सकते हैं।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories