EPFO का नया पेंशन नियम: अब 1 महीने की नौकरी पर भी मिलेगी पेंशन!

EPFO New Pension Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में एक बड़ा बदलाव करके देश के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बदलाव के बाद से देश के उन लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा जो प्राइवेट सेक्टर में काम करते है। अब 6 महीने से कम की नौकरी अगर आप करते है तो भी आप पेंशन लेने के हकदार होंगे।

कर्मचारी पेंशन योजना (EPS)  के नए नियम के तहत अगर आपने 1 महीने की नौकरी भी की है और आपका EPS में योगदान है तो आप पेंशन लेने के लिए पात्र माने जायेंगे लेकिन इसमें आपकी पेंशन की राशि आपके योगदान की राशि पर निर्भर करने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की EPFO की EPS Scheme में ये बदलाव अप्रैल-मई 2024 के सर्कुलर के बाद से लागू किया गया है।

EPFO के इस बदलाव के बाद से देश के BPO और Call Center में काम करने वाले, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट के साथ साथ अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) आधारित जॉब्स और फाइनांस और सेल्स से जुड़े लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें की इन सभी सेक्टर में लाखों कर्मचारी ऐसे होते है जो कुछ महीने ही नौकरी करते है और उनको फिर नौकरी से बाहर कर दिया जाता है इसलिए अब आगे से उनका EPS में किया गया योगदान बेकार नहीं जायेगा और उनको भी पेंशन का लाभ दिया जायेगा।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: फाइनेंस

Saloni Yadav

सलोनी यादव (Journalist): एक अनुभवी पत्रकार हैं जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई अलग-अलग विषयों को बखूबी कवर किया है। उन्होंने कई बड़े प्रकाशनों के साथ काम किया है और अब NFL स्पाइस पर अपनी सेवाएँ दे रही हैं। सलोनी यादव हमेशा प्रामाणिक स्रोतों और अपने अनुभव के आधार पर जानकारी साझा करती हैं और पाठकों को सही और विश्वसनीय सलाह देती हैं। Contact Email: saloniyadav@nflspice.com Website: nflspice.com
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories