EPFO का बड़ा फैसला: PF–EPS की गलतियां अब खुद सुधारेगा विभाग, कर्मचारियों का पैसा रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

EPFO ने नया सर्कुलर जारी कर PF और EPS से जुड़ी पुरानी गलतियों को खुद ठीक करने का फैसला लिया है। करेक्शन के दौरान कर्मचारियों को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा और पूरी राशि ब्याज सहित सुरक्षित रहेगी।

  • EPFO का नया सर्कुलर – गलत पेंशन कटौती अब खुद सुधारेगा विभाग
  • कर्मचारियों को राहत – करेक्शन में नहीं कटेगा एक भी रुपया
  • रिटायरमेंट से पहले बड़ी सफाई – PF–EPS की गड़बड़ियां होंगी ऑटो-फिक्स

EPFO Update: कई बार कर्मचारियों को पता भी नहीं चलता और कंपनी की एक छोटी-सी गलती उनके रिटायरमेंट फंड में बड़ी परेशानी खड़ी कर देती है। पेंशन खाते में गलत कटौती, या फिर हकदार होने के बावजूद EPS से बाहर रखा जाना—ऐसे मामले देशभर में सामने आते रहे हैं। अब इस उलझन पर Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) ने सीधा और साफ समाधान निकाल दिया है।

EPFO ने एक नया सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत PF और पेंशन स्कीम (EPS) से जुड़ी पुरानी और तकनीकी गलतियों को विभाग खुद सुधारेगा। सबसे अहम बात यह है कि इस पूरी प्रक्रिया में कर्मचारी को किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। ब्याज के साथ पूरा हिसाब ठीक किया जाएगा।

EPFO ने किन दो बड़ी गलतियों को माना

EPFO के मुताबिक, कंपनियों से आमतौर पर दो तरह की गंभीर चूक होती रही है।

इसे भी पढ़ें: RBI New Rule: 1 अप्रैल 2026 से बदल जाएगा CIBIL स्कोर का नियम, अब हर हफ्ते अपडेट होगी आपकी साख

  • पहली, ऐसे कर्मचारियों के EPS खाते में पैसा जमा कर दिया गया जो पेंशन स्कीम के लिए पात्र ही नहीं थे।
  • दूसरी जो कर्मचारी पेंशन के हकदार थे उनका पूरा योगदान गलती से सिर्फ PF खाते में जाता रहा।

इन दोनों ही स्थितियों में रिटायरमेंट के वक्त कर्मचारियों को पेंशन क्लेम करने में दिक्कतें आती थीं और कई बार मामला सालों तक लटका रहता था।

अगर EPS में गलत तरीके से पैसा चला गया

नए नियम के तहत अगर कोई कर्मचारी EPS के लिए योग्य नहीं था, लेकिन फिर भी वहां पैसा जमा हो गया, तो EPFO खुद पूरा हिसाब लगाएगा। गलत जमा राशि को EPS से निकाला जाएगा, उस पर बना पूरा ब्याज जोड़ा जाएगा और फिर सही PF खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

साथ ही रिकॉर्ड से वह गलत पेंशन सर्विस पीरियड भी हटा दिया जाएगा ताकि भविष्य में रिटायरमेंट बेनिफिट लेते समय कोई तकनीकी अड़चन न आए।

इसे भी पढ़ें: LIC Jeevan Utsav: एलआईसी का नया धमाका, बस एक बार भरें प्रीमियम और पूरी जिंदगी पाएं गारंटीड रिटर्न

पेंशन के हकदार कर्मचारियों का पैसा भी सुरक्षित

ऐसे कर्मचारी जो EPS के लिए योग्य थे, लेकिन जिनका पूरा योगदान PF खाते में ही जमा होता रहा—उनके लिए भी साफ व्यवस्था की गई है। EPFO सही पेंशन योगदान की गणना करेगा, PF खाते से उतनी राशि ब्याज सहित काटकर EPS में ट्रांसफर करेगा।

इतना ही नहीं, कर्मचारी की पेंशन सर्विस अवधि को भी रिकॉर्ड में सही तारीख से जोड़ा जाएगा। अगर बीच में कोई नॉन-कॉन्ट्रिब्यूटरी पीरियड रहा है तो उसे भी नियमों के अनुसार ठीक किया जाएगा।

क्या कर्मचारियों को होगा कोई नुकसान?

EPFO ने अपने सर्कुलर में साफ शब्दों में कहा है कि इन सुधारों की वजह से किसी भी सब्सक्राइबर को एक भी पैसे का नुकसान नहीं होगा। हर ट्रांजैक्शन ब्याज के साथ किया जाएगा ताकि कुल जमा रकम पूरी तरह सुरक्षित रहे।

इस फैसले को रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि अब पुरानी गलतियों का बोझ उनके भविष्य पर नहीं पड़ेगा।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: फाइनेंस

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories