1 लाख की FD करने पर कौन से बैंक में कितना ब्याज मिलेगा – जानिए सभी बैंकों की आज की ब्याज दरें

- Advertisement -
आज के समय में फिक्स्ड डिपॉजिट में अपने पैसे को निवेश करके आप आसानी से और सुरक्षित तरीके से बढ़ा सकते है. एफडी में आपको एक पहले से तय रिटर्न का लाभ तो मिलता ही है साथ में आपको लिक्विडिटी और सुरक्षा की गारंटी दी जाती है. इसके लिए आपको एक सही बैंक का चुनाव करना जरुरी होता है.
अगर आप 1 लाख तक की एफडी करना चाहते है तो आपको कौन से बैंक में इसको निवेश करना चाहिए इसका चुनाव करने के लिए आपको सभी बैंकों में कितना ब्याज मिल रहा है इसकी जानकारी होनी जरुरी है. आइये इस खबर में आपको बताते है की 1 साल की FD पर टॉप प्राइवेट और सरकारी बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं और 1 लाख रुपये का निवेश कितना बन सकता है.

प्राइवेट बैंकों में बेस्ट FD ऑफर

सरकारी बैंकों में टॉप FD रेट्स

  • Bank of Baroda: यह बैंक 6.70% ब्याज दर दे रहा है. 1 लाख रुपये की FD एक साल बाद 1,06,700 रुपये बन जाएगी.

  • PNB, Canara Bank: ये दोनों बैंक 6.60% ब्याज दे रहे हैं. 1 लाख रुपये का निवेश 1,06,600 रुपये हो जाएगा.

  • SBI: देश के सबसे बड़े बैंक SBI में 6.50% ब्याज मिल रहा है. 1 लाख रुपये की FD एक साल में 1,06,500 रुपये होगी.

FD में निवेश क्यों है सुरक्षित?

RBI की सहायक कंपनी DICGC 5 लाख रुपये तक की FD पर सुरक्षा की गारंटी देती है. यानी आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. अगर आप कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न चाहते हैं तो FD आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. वैसे भी FD Scheme में निवेश किया गया पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है और आपको पहले से निर्धारित ब्याज दर के साथ में निश्चित समय पर पूरा रिटर्न दिया जाता है.

सही बैंक कैसे चुनें?

  • ब्याज दरें तुलना करें: हमेशा अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें चेक करें.

  • अवधि का ध्यान रखें: 1 साल की FD छोटी अवधि के लक्ष्यों के लिए अच्छी है.

  • बैंक की विश्वसनीयता: प्राइवेट और सरकारी बैंकों में विश्वसनीयता और सुविधा का ध्यान रखें.

नोट: ये ब्याज दरें 12 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों पर आधारित हैं. निवेश से पहले बैंकों से ताजा दरें जरूर चेक करें. इसके अलावा निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह जरूर करें.

ये खबरें भी पढ़ें

- Advertisement -
Back to top button