आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद उसका स्टेटस और रिफंड चेक करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान है. आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पूरी जानकारी ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि 2025 में ITR स्टेटस और रिफंड चेक करने का सबसे सरल तरीका क्या है.
ITR स्टेटस चेक करने का आसान तरीका
ITR का स्टेटस देखने के लिए आपको बस इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
-
वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं और ‘Login’ पर क्लिक करें.
-
अपना PAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. (नए यूजर्स को पहले रजिस्टर करना होगा).
-
लॉगिन करने के बाद ‘View Returns/Forms’ सेक्शन में जाएं.
-
यहां आपको अपने भरे हुए रिटर्न्स की लिस्ट मिलेगी.
-
जिस कारोबारी साल और ITR टाइप का स्टेटस देखना है, उसे चुनें.
-
‘Acknowledgment/ITR-V Status’ पर क्लिक करें या Acknowledgment Number और PAN डालकर स्टेटस चेक करें.
इतना करने के बाद आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आपका रिटर्न प्रोसेस हुआ है या नहीं.
रिफंड का स्टेटस कैसे देखें
अगर आप रिफंड के हकदार हैं, तो यह जानकारी भी ई-फाइलिंग पोर्टल पर आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए:
-
सुनिश्चित करें कि आपका PAN आधार से लिंक है.
-
ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
-
‘View Returns/Forms’ में जाकर रिफंड की स्थिति देखें.
रिफंड की प्रक्रिया में अगर कोई देरी हो रही है, तो आप पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
आखिरी तारीख से पहले करें फाइलिंग
2024-25 कारोबारी साल के लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है. समय रहते रिटर्न फाइल करने से न सिर्फ गलतियों की संभावना कम होती है बल्कि रिफंड भी जल्दी प्रोसेस होता है. आयकर विभाग का ई-फाइलिंग सिस्टम इतना आसान है कि आप बिना किसी परेशानी के खुद ही सारी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
क्यों जरूरी है स्टेटस चेक करना
ITR स्टेटस चेक करने से आपको यह पता चलता है कि आपका रिटर्न सही तरीके से प्रोसेस हुआ है या नहीं. अगर कोई त्रुटि है तो आप उसे समय रहते ठीक कर सकते हैं. साथ ही रिफंड का स्टेटस जानने से आप अपनी वित्तीय योजना को बेहतर ढंग से बना सकते हैं.
तो देर किस बात की? आज ही आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने ITR और रिफंड का स्टेटस चेक करें और टैक्स से जुड़ी हर जानकारी को आसानी से ट्रैक करें.
आपकी क्या राय है?
अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!