PF अब ATM और UPI से निकलेगा? आसान निकासी पर सरकार का प्लान, लेकिन बढ़ गई नई चिंता

सरकार EPFO खातों को UPI और ATM से जोड़ने की तैयारी में है, जिससे PF निकासी बैंक जैसी आसान हो जाएगी। राहत के साथ यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या इससे रिटायरमेंट बचत की आदत कमजोर पड़ जाएगी।

PF ATM Withdrawal: आज के समय में भारत में रिटायरमेंट की बातचीत अक्सर भविष्य पर टाल दी जाती है। नौकरी चल रही है, महीने की सैलरी आ रही है, तो पेंशन और बुढ़ापे की चिंता बाद के लिए छोड़ दी जाती है। यही वजह है कि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए प्रोविडेंट फंड धीरे-धीरे रिटायरमेंट से ज़्यादा आपातकालीन बचत खाते में बदल चुका है।

कहीं घर में बीमारी है तो इलाज के लिए PF निकाला जा रहा है। कहीं बच्चों की पढ़ाई या शादी सामने है तो वही जमा पूंजी सहारा बनती है। नौकरी छूटने की स्थिति में भी सबसे पहले उम्मीद PF बैलेंस से ही जुड़ती है। मौजूदा मध्यमवर्गीय हकीकत में PF अब भविष्य की नहीं बल्कि वर्तमान की जरूरतों को संभालने का जरिया बन गया है।

इसी बदलती आदत को देखते हुए सरकार अब PF सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। योजना यह है कि आने वाले महीनों में कर्मचारी अपने PF खाते से पैसे उसी तरह निकाल सकें जैसे बैंक खाते से UPI या ATM के जरिए निकालते हैं। EPFO खातों को डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है और मार्च 2026 तक इसे लागू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: RBI New Rule: 1 अप्रैल 2026 से बदल जाएगा CIBIL स्कोर का नियम, अब हर हफ्ते अपडेट होगी आपकी साख

सरकारी स्तर पर तर्क साफ है—PF निकालने की प्रक्रिया आज भी जटिल है। ऑनलाइन क्लेम, दस्तावेज़ों की देरी और अप्रूवल में लगने वाला वक्त कई बार जरूरतमंद कर्मचारियों के लिए मुश्किल खड़ी कर देता है। अगर बैंक जैसी आसान निकासी सुविधा मिलती है तो यह झंझट खत्म होगा।

लेकिन इसी आसान रास्ते ने एक नई बहस भी खड़ी कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर PF तक तुरंत पहुंच मिल गई तो इसका इस्तेमाल रिटायरमेंट सुरक्षा से ज्यादा रोजमर्रा की जरूरतों और उपभोक्ता खर्च में होने लगेगा। मोबाइल खरीदना, शॉपिंग करना या अस्थायी खर्च पूरे करने के लिए PF से पैसे निकालना आम आदत बन सकती है।

आशंका यह भी है कि हर महीने PF में जमा होने वाली राशि को लोग सैलरी के एक्सटेंशन की तरह देखने लगेंगे—जमा हुई और कुछ दिनों बाद निकाल ली। इससे वह उद्देश्य कमजोर पड़ सकता है जिसके लिए PF की व्यवस्था बनाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: LIC Jeevan Utsav: एलआईसी का नया धमाका, बस एक बार भरें प्रीमियम और पूरी जिंदगी पाएं गारंटीड रिटर्न

सरकार की इस पहल को एक तरफ कर्मचारी-हितैषी कदम माना जा रहा है तो दूसरी तरफ यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या इससे रिटायरमेंट के लिए जरूरी वित्तीय अनुशासन और कमजोर हो जाएगा। आने वाले समय में PF सिर्फ बचत का जरिया रहेगा या पूरी तरह खर्च का विकल्प बन जाएगा—इसका जवाब आदतें तय करेंगी।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: फाइनेंस

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories