Post Office FD: 10,000 या फिर 20,000 जमा करने पर 1 से 5 साल में कितना रिटर्न मिलेगा। जानिए पूरी गणना

डाकघर की FD स्कीम में निवेश कितना फायदेमंद है ये सवाल सभी के मन में आता है इसलिए इस खबर में जानिए 10,000 और 20,000 रुपये जमा करने पर 1, 2, 3 और 5 साल में आपको कितना पैसा वापस मिलेगा। साथ ही आपको मौजूदा समय में डाकघर एफडी में कितना ब्याज देने वाला है इसकी भी गणना करके बताते है।

  • जानिए FD Scheme में कितना ब्याज मिलता है?
  • 10 या 20 हजार पर कितनी कमाई होगी।
  • आयकर में छूट मिलेगी या नहीं जानिए।

Post Office FD Scheme: महंगाई के इस दौर में जब शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव आम निवेशक को उलझन में डाल देता है तब डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम एक बार फिर चर्चा में है। खासकर वे लोग जो जोखिम नहीं लेना चाहते उनके लिए पोस्ट ऑफिस की FD आज भी भरोसे का नाम बनी हुई है।

गांव हो या शहर, नौकरीपेशा हों या छोटे कारोबारी सभी लोग India Post की टाइम डिपॉजिट स्कीम को सुरक्षित रिटर्न के विकल्प के तौर पर देखते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि निवेश की शुरुआत बहुत छोटी रकम से की जा सकती है। सिर्फ 10 हजार या 20 हजार रुपये से भी FD खुल जाती है। आइये जानते है की अगर आप इसमें एकमुश्त अपने 10 हजार या फिर 20 हजार का निवेश कर देते है तो आपको 1 साल से लेकर के 5 साल में कितना पैसा रिटर्न मिलेगा।

डाकघर की FD scheme की ब्याज दरें

दोस्तों रिटर्न की गणना करने से पहले आपको डाकघर की FD स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों की जानकारी होनी बहुत जरुरी है तभी आप गणना का भी हिसाब समझ पाएंगे। डाकघर में अवधी के हिसाब से एफडी में ब्याज डर दी जाती है।

1 साल की FD पर 6.9 प्रतिशत ब्याज डर मिलेगी तो वहीं 2 और 3 साल की FD पर 7.0 प्रतिशत और 7.1 प्रतिशत, जबकि 5 साल की FD पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इसमें मिलने वाला ब्याज सालाना कंपाउंड होता है यानी हर साल मिलने वाले ब्याज पर भी अगली बार ब्याज जुड़ता है। चलिए अब गणना करते है की कितना पैसा आपको मिलेगा।

10 हजार रुपये जमा करने पर इतना मिलेगा

दोस्तों अगर कोई निवेशक 10,000 रुपये डाकघर की एफडी स्कीम में जमा करता है तो 1 साल में यह रकम करीब 10,690 रुपये हो जाती है। यानि इसमें आपको 690 रूपये की कमाई एक साल में होती है। इसके अलावा 2 साल बाद यही राशि लगभग 11,449 रुपये तक पहुंचती है और इसमें आपको 1449 रूपये की कमाई होती है।

इसको भी पढ़ें: बेटी के नाम खुलवा दो ये खाता: 21 साल बाद मिलेगा 72 लाख तक का टैक्स-फ्री फंड!

इसके अलावा 3 साल साल के लिए निवेश करने पर यह बढ़कर करीब 12,250 रुपये हो जाती है जिसमे आपको 2250 रूपये का फायदा होता है। वहीं 5 साल की अवधि पूरी होने पर मैच्योरिटी अमाउंट करीब 14,354 रुपये होता है और इसमें आपको सबसे अधिक कमाई होती है। इसमें आपको 4354 रूपये का लाभ मिलता है।

20 हजार रुपये जमा करने पर इतना मिलेगा

दोस्तों अब 20 हजार जमा करने की गणना करके आपको बताते है। देखिये अगर आप डाकघर की एफडी स्कीम में 20 हजार जमा करेंगे तो ब्याज डर तो आपको वही मिलेगी जो हमने ऊपर बताई है लेकिन जमा वाली राशि अधिक होने के चलते आपको रिटर्न अधिक मिलेगा।

इसमें आपको 1 साल बाद करीब 21,380 रुपये मिलते हैं। 2 साल में यह रकम लगभग 22,898 रुपये हो जाती है जिसमे आपका मुनाफा 2898 रूपये होता है। इसके अलावा 3 साल बाद डाकघर की एफडी स्कीम में आपको करीब 24,500 रुपये मिलते हैं। अगर आप इसमें 5 साल के लिए 20 हजार का निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी अमाउंट करीब 28,708 रुपये तक मिलेगा जिसमे आपका मुनाफा 8708 रूपये होता है।

आजकल क्यों लोग इसमें निवेश अधिक कर रहे है?

दोस्तों डाकघर की एफडी स्कीम वैसे तो शुरुआत से ही निवेश का एक अच्छा विकल्प रही है लेकिन अगर मौजूदा समय की बात करें तो शेयर बाजार की अनिश्चितता और बैंक FD के मुकाबले सरकारी गारंटी अच्छी होने के चलते लोगों का ध्यान इस और अधिक गया है। सीनियर सिटीजन और मिडिल क्लास की सुरक्षा की जरूरत और देश के हर गावं तक इसकी पहुँच इसको सबसे अलग बनती है। यही वजह है की लोग इसमें अब सबसे अधिक निवेश कर रहे है।

डाकघर की एफडी में टैक्स से जुड़े जरूरी नियम

दोस्तों आपको बता दें की पोस्ट ऑफिस FD पर मिलने वाले ब्याज पर TDS नहीं कटता लेकिन यह आयकर स्लैब के अनुसार टैक्सेबल होता है। इसके साथ ही इसमें 5 साल की FD पर आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी आपको मिल जाता है।

डाकघर की एफडी स्कीम में न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये से शुरू होता है और उसके बाद 100 रुपये के गुणक में आप कितनी भी राशि इसमें जमा कर सकते है जिसकी कोई सिमा नहीं है लेकिन एक बात का ध्यान रखना है की 50 हजार से ऊपर का निवेश अगर आप करेंगे तो आपको अपना पैन कार्ड देना होगा।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: फाइनेंस

Related Stories