PPF में हर महीने ₹2500 जमा करने से मिलेगा बड़ा फायदा, जानें पूरी गणना
PPF Scheme Invetment: आज के समय में देश में बैंकों की संख्या इतनी अधिक हो गई है की इंसान निवेश से पहले काफी कंफ्यूज रहता है की कौन सी स्कीम में निवेश करना है और कौन सी में नहीं करना। ऐसे में आपको एक ऐसी स्कीम की जरुरत होती है जो सुरक्षित निवेश के साथ साथ में आपको अधिक रिटर्न का लाभ भी दे। इसके अलावा आप हर महीने की कमाई से उसमे थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करते रहे।
तो आज हम भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी ही स्कीम की जानकारी आपको देने वाले है जिसमे आप हर महीने पैसा निवेश कर सकते है और स्कीम में निवेश किया हुआ पैसा पूरी तरह से सुरक्षित भी है। चलिए स्कीम की पूरी जानकारी और इसमें निवेश की प्रर्किया आपको बताते है।
कौन सी स्कीम में निवेश करना है?
स्कीम की पूरी जानकारी देने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें की हम यहां पीपीएफ यानि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम के बारे में बात करने वाले है जिसमे 15 साल के लिए निवेश किया जाता है और आपको काफी अच्छा ब्याज इसमें मिलता है। इस स्कीम में आप हर महीने भी निवेश कर सकते है।
इसे भी पढ़ें: RBI New Rule: 1 अप्रैल 2026 से बदल जाएगा CIBIL स्कोर का नियम, अब हर हफ्ते अपडेट होगी आपकी साख
क्या है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)?
PPF Scheme भारत की केंद्र सरकार की और से चलाई जा रही एक लम्बी अवधी वाली बचत योजना है जिसमें मौजूदा समय में सालाना 7.1% ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम की खासियत यह है कि इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट दोनों टैक्स फ्री होते हैं। इस योजना की अवधि 15 साल की होती है और न्यूनतम सालाना निवेश सिर्फ ₹500 रुपये है। हालांकि अधिकतम निवेश भी इस स्कीम में आप एक साल में केवल 1 लाख 50 हजार का ही कर सकते है।
₹2500 महीने जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा?
अगर आप हर महीने पीपीएफ स्कीम में ₹2500 यानी सालाना ₹30,000 रुपए का निवेश करते हैं तो 15 साल के बाद आपका कुल निवेश ₹4.5 लाख होगा। ब्याज सहित 15 साल पूरे होने पर आपको लगभग ₹8.13 लाख की राशि मिलेगी। यानी करीब ₹3.63 लाख का ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री मिलेगा।
इस योजना कई फायदे भी है
आपके द्वारा इस स्कीम में निवेश करने के कई लाभ भी है। इस स्कीम में निवेश करके सबसे पहला लाभ तो आपको ये होगा की आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा क्योंकि इस स्कीम को भारत सरकार संचालित करती है। इसके अलावा आपको 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है और ब्याज तथा मैच्योरिटी राशि पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना।
इसे भी पढ़ें: LIC Jeevan Utsav: एलआईसी का नया धमाका, बस एक बार भरें प्रीमियम और पूरी जिंदगी पाएं गारंटीड रिटर्न
इस स्कीम में निवेश के 5 साल के बाद आप आंशिक निकासी कर सकते है और एक साल में आप 12 किस्तों में अपनी निवेश की राशि को जमा कर सकते है जिसका फायदा ये होगा की आप हर महीने निवेह कर सकते है। निवेश करते करते 15 साल पुरे होने पर आप इसकी अवधी को आगे भी बढ़ा सकते है।
कैसे खोलें PPF खाता?
PPF खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में आसानी से खोल सकते हैं। अब ऑनलाइन ई-केवाईसी के जरिए भी यह प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है। आप साल में एकमुश्त या 12 किस्तों में निवेश कर सकते हैं। ध्यान दें कि एक वित्त वर्ष में न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं।
अगर आप सुरक्षित और टैक्स फ्री रिटर्न के साथ भविष्य के लिए मजबूत फंड बनाना चाहते हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक भरोसेमंद विकल्प है। ₹2500 महीने के छोटे-छोटे निवेश से आप 15 साल में एक अच्छा वित्तीय आधार बना सकते हैं।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: फाइनेंस



