बेटी के नाम खुलवा दो ये खाता: 21 साल बाद मिलेगा 72 लाख तक का टैक्स-फ्री फंड!

Best Scheme For Doughters: देशभर में बेटियों की पढ़ाई और भविष्य सुरक्षित करने की चिंता लगातार बढ़ रही है, और इसी बीच सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह है—इस छोटी बचत वाली सरकारी योजना का बड़ा रिटर्न, जिसमें परिवार महज 15 साल की जमा से 21 साल बाद 72 लाख रुपये तक का टैक्स-फ्री फंड तैयार कर सकते हैं।

रविवार को वित्त विशेषज्ञों ने बताया कि कई मिडिल-क्लास परिवार SSY को “बेटी के लिए भरोसेमंद दीर्घकालिक निवेश” मान रहे हैं। खास बात यह है कि यह योजना न केवल सुरक्षित है, बल्कि पूरी तरह सरकारी गारंटी के तहत चलती है। 2015 में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत लॉन्च हुई इस योजना में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं और देशभर में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा हो चुकी है—जो इसका बढ़ता भरोसा दिखाती है।

कैसे मिलता है इतना बड़ा फायदा?

योजना में अभी 8.2% सालाना कंपाउंड ब्याज मिल रहा है। खाता बेटी के जन्म से लेकर उसके 10 साल पूरे होने तक कभी भी खुलवाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Silver Price Record: चांदी ने रचा इतिहास, 3 लाख के करीब पहुंचे भाव, सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट; चेक करें आज का रेट

परिवार एक बेटी के नाम सिर्फ एक खाता खोल सकता है और अधिकतम दो बेटियों के लिए खाते की अनुमति है (जुड़वां होने पर विशेष छूट मिलती है)।

हर साल जमा की सीमा:

  • न्यूनतम: 250 रुपये
  • अधिकतम: 1.5 लाख रुपये

योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है, जबकि खाता 21 साल तक चलता है—यही 6 साल का एक्स्ट्रा कंपाउंडिंग पीरियड मैच्योरिटी पर राशि को कई गुना बढ़ा देता है।

इसे भी पढ़ें: Ration Card Update: घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपना राशन डीलर, आधार कार्ड से ऐसे होगा सुधार

कितना मिलेगा 21 साल बाद?

  • यदि हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो कुल निवेश 22.5 लाख रुपये होता है, लेकिन मैच्योरिटी पर राशि 71–72 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।
  • हर साल 1 लाख रुपये जमा करने पर करीब 46–48 लाख रुपये का फंड तैयार होता है।
  • यहां तक कि 5000 रुपये महीना जैसी छोटी रकम भी लंबे समय में लाखों रुपये का फायदा दे देती है।

सबसे बड़ी खूबी है ट्रिपल टैक्स बेनिफिट—निवेश पर टैक्स छूट (80C), ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री और मैच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं।

खाता कैसे और कहाँ खुलता है?

SSY खाता पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों—जैसे SBI, HDFC, ICICI—में खुलवाया जा सकता है।

जरूरी दस्तावेज: बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का ID प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और फोटो। खाता केवल 250 रुपये से शुरू हो जाता है।

बेटी की 18 साल की उम्र होने पर पढ़ाई के लिए 50% राशि निकाली जा सकती है, जबकि शादी या 21 साल पूरे होने पर पूरा पैसा निकाल सकते हैं।

आज जब शिक्षा और शादी खर्च लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे समय में यह योजना कई परिवारों के लिए एक मजबूत वित्तीय सहारा बनकर सामने आ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बेटी के जन्म के साथ ही यह बचत शुरू कर दी जाए तो उसका भविष्य आर्थिक रूप से पूरी तरह सुरक्षित हो सकता है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: फाइनेंस

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories