दिनदहाड़े मर्डर से हिला कपूरथला, योजनाबद्ध हत्या की जांच में जुटी पुलिस
कपूरथला में शुक्रवार दोपहर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइक सवार हमलावरों ने चार राउंड फायर किए और फरार हो गए। महिला हाल ही में विदेश से लौटी थी। पुलिस ने हत्या को प्लान्ड अटैक बताया है।

- कपूरथला में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या
- बाइक सवार बदमाशों ने 4 राउंड फायर किए
- विदेश से लौटी महिला को बनाया निशाना
- CCTV खंगाल रही पुलिस, स्पेशल टीमें गठित
पंजाब के कपूरथला शहर में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। यह वारदात इतनी अचानक हुई कि इलाके में कुछ देर के लिए दहशत (panic) फैल गई।
शहर के सीनपुरा इलाके में करीब साढ़े तीन बजे दो अज्ञात आरोपी मोटरसाइकिल पर पहुंचे। उन्होंने महिला पर करीब चार गोलियां (rounds) दागीं और कुछ सेकंड में मौके से फरार हो गए। घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कपूरथला थाना और फॉरेंसिक (forensic) टीम मौके पर पहुँची। घटनास्थल से पुलिस ने कई अहम सबूत इकट्ठे किए हैं।
इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार केस में पंजाब के DIG हरचरण भुल्लर को नहीं मिली राहत, CBI कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
पुलिस ने मृतका की पहचान हेमप्रीत कौर (Hempreet Kaur) के रूप में की है, जो सीनपुरा इलाके की रहने वाली थीं। सूत्रों के अनुसार, हेमप्रीत कुछ ही हफ्ते पहले विदेश (abroad) से लौटी थीं जबकि उनका पति और बेटा अब भी बाहर ही रहते हैं।
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार केस में पंजाब के DIG हरचरण भुल्लर को नहीं मिली राहत, CBI कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
जांच में सामने आया है कि वारदात पहले से योजनाबद्ध (planned) नजर आ रही है। हालांकि, हत्या के पीछे की वजह और व्यक्तिगत विवादों (personal disputes) की जांच जारी है। पुलिस हेमप्रीत की हाल की गतिविधियों, रिश्तों और यात्राओं पर भी नजर रखे हुए है।
इसे भी पढ़ें: संगरूर में रिश्वतखोर तहसीलदार गिरफ्तार, घर से मिली नकदी – विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
एसएसपी गौरव तुरा (SSP Gaurav Tura) ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और हमलावरों की पहचान के लिए विशेष (special) टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा, “मामले के हर संभव एंगल (angles) की जांच की जा रही है ताकि असली मकसद और आरोपियों तक पहुंचा जा सके।”
पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की मदद से हमलावरों की लोकेशन और उनकी गतिविधियों का पता लगा रही है। आसपास के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि किसी भी सुराग तक पहुंचा जा सके।
वारदात के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोग घटना से सहमे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि आरोपी जल्द पकड़े जाएं। यह वारदात एक बार फिर दिखाती है कि छोटे शहरों में भी अब योजनाबद्ध अपराधों (targeted crimes) का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: Punjab

