भिवाड़ी में Infra & Industrial Conclave 2026: निवेश, नेतृत्व और विकास को लेकर बड़े ऐलान
भिवाड़ी में आयोजित Infra & Industrial Conclave–2026 में इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक विकास, निवेश और कनेक्टिविटी पर मंथन हुआ। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, सड़क और जल परियोजनाओं को लेकर अहम घोषणाएं कीं।
- इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्री पर मंथन
- नेतृत्व, निवेश और विकास की नई तस्वीर
- भीवाड़ी–नीमराना–अलवर बेल्ट पर खास फोकस
- पर्यावरण और कनेक्टिविटी को लेकर बड़े ऐलान
भिवाड़ी। राजस्थान के औद्योगिक नक्शे पर भिवाड़ी की अहमियत एक बार फिर चर्चा के केंद्र में रही, जब रविवार को अशियाना विलेज स्थित ट्री हाउस होटल में The Infra & Industrial Conclave–2026 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन First India News की ओर से किया गया जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार, औद्योगिक विकास, निवेश के अवसर और नीतिगत चुनौतियों पर खुलकर बातचीत हुई।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि चर्चा का केंद्र भिवाड़ी–नीमराना–अलवर औद्योगिक बेल्ट रहा जिसे राजस्थान के औद्योगिक भविष्य की रीढ़ माना जा रहा है। मंच से उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित भी किया गया।
भिवाड़ी के लिए ‘गोल्डन फेज’ की बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जगदीश चंद्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंदर यादव उन नेताओं में शामिल हैं जो रणनीतिक राजनीति करते हैं और नतीजे भी देते हैं। उन्होंने कहा कि यदुवंशी राजनीति के बजाय जमीन पर काम करने में भरोसा रखते हैं और संगठन व सरकार, दोनों में एक भरोसेमंद नाम हैं।
इसे भी पढ़ें: Jaipur Accident News: जयपुर में नशे में धुत रईसजादों ने लग्जरी कार से 16 को रौंदा, एक की मौत और भारी तबाही
डॉ. चंद्रा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi और गृह मंत्री Amit Shah के बाद चुनावी सफलता के मामले में भूपेंद्र यादव का स्ट्राइक रेट बेहद प्रभावशाली माना जाता है। उनके अनुसार भिवाड़ी के लोगों के लिए यह दौर एक “गोल्डन एरा” है जिसे सही तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है।
पर्यावरण और धार्मिक स्थलों पर फोकस
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंच से जानकारी दी कि अलवर से सांसद बनने के बाद जिले में 54 ऐसे धार्मिक स्थल और आश्रम चिन्हित किए गए हैं जहां संतों ने तपस्या की थी। उन्होंने बताया कि पहाड़ियों की हरियाली लौटाने के लिए नगर वन क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बाबा मोहन राम स्थल के समग्र विकास के लिए 135 करोड़ रुपये की डीपीआर राजस्थान सरकार को सौंपी जा चुकी है और परियोजना अब स्थिर गति से आगे बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें: जयपुर हाईवे पर रात का कहर: सांचौर-जयपुर बस पलटी, 3 की मौत, 10 घायल
कनेक्टिविटी और जलभराव की समस्या पर बड़े ऐलान
भिवाड़ी को “राजस्थान का गेटवे” बताते हुए भूपेंद्र यादव ने हाईवे पर लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या पर बात की। उन्होंने कहा कि पहले प्राकृतिक ड्रेनेज सिस्टम को अवरुद्ध कर दिया गया था, जिसकी वजह से यह परेशानी बढ़ी।
उन्होंने बताया कि ट्रीटेड पानी को सराय खुर्द डैम तक ले जाने के लिए 120 करोड़ रुपये की परियोजना प्रस्तावित की गई है। कनेक्टिविटी को लेकर उन्होंने घोषणा की कि कोरियावास टोल से टपूकड़ा रोड को सिक्स लेन बनाने के लिए 77 करोड़ रुपये मंजूर किए जा चुके हैं। साथ ही, भिवाड़ी को सीधे KMP Expressway से जोड़ने की योजना भी अंतिम चरण में है।
राज्य और केंद्र के तालमेल पर जोर
डॉ. चंद्रा ने यह भी रेखांकित किया कि भूपेंद्र यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री Bhajan Lal Sharma के बीच बेहतर तालमेल का सीधा फायदा विकास परियोजनाओं को मिल रहा है। उनके अनुसार इसी समन्वय के कारण सचिवालय स्तर पर योजनाएं अटकती नहीं हैं।
कार्यक्रम के दौरान ‘भिवाड़ी में औद्योगिक विकास की चुनौतियां और अवसर’ और ‘राजस्थान एनसीआर इंडस्ट्रियल ग्रोथ – रोडब्लॉक्स और फ्यूचर रोडमैप’ जैसे विषयों पर पैनल चर्चा भी हुई। इस मौके पर अलवर एसपी सुधीर कुमार, भीवाड़ी एसपी प्रशांत किरण, सीनियर एडिटर जिनेंद्र सिंह शेखावत, एसोसिएट एडिटर श्वेता मिश्रा अवस्थी और वाइस प्रेसिडेंट विशाल माथुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: राजस्थान



