चूरू में सरकार के 2 साल पूरे: गांव की चौपाल पर उतरा प्रशासन, शिविर में तुरंत सुलझीं समस्याएं
चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र की मैणासर पंचायत में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित हुआ। अधिकारियों ने मौके पर ही आवेदनों का निस्तारण किया और योजनाओं की जानकारी दी। आवासीय पट्टा मिलने पर लाभार्थी ने जताया आभार।
चूरू 18 दिसम्बर (NFLSpice News): चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासन सीधे गांव की चौपाल तक पहुंचा। प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मैणासर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर ने सरकारी योजनाओं और आम लोगों के बीच की दूरी को कुछ हद तक पाटने का काम किया। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में लगे इस शिविर में माहौल औपचारिक नहीं, बल्कि सुनने-समझने वाला नजर आया।
सुबह से ही ग्रामीण अपनी समस्याएं और आवेदन लेकर शिविर स्थल पर पहुंचे। अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और कई मामलों का निस्तारण वहीं कर दिया गया। प्रशासन की कोशिश यह रही कि लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ यह भी बताया गया कि किन प्रक्रियाओं से लाभ जल्दी मिल सकता है।
शिविर के दौरान परवीन बानो को जब उनके आवासीय मकान का पट्टा सौंपा गया, तो वह पल भावुक हो गया। परवीन ने मंच से प्रदेश सरकार के प्रति आभार जताया और कहा कि वर्षों से अटकी समस्या का समाधान आज संभव हो पाया। ऐसे व्यक्तिगत उदाहरणों ने शिविर को केवल औपचारिक कार्यक्रम बनने से अलग पहचान दी।
अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि पंचायत स्तर पर समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। संदेश साफ था—सरकारी योजनाएं कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि गांव तक पहुंचाने का प्रयास जारी है। शिविर में प्रशासनिक और विकास से जुड़े कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे, जिससे यह संकेत भी गया कि समन्वय के साथ काम करने पर ही योजनाओं का असली असर दिखता है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: राजस्थान



