मावली में जीएसटी बचत उत्सव: सीपी जोशी और पुष्कर तेली ने दुकानों पर लगाए स्टीकर
चित्तौड़गढ़/उदयपुर। आज मावली विधानसभा क्षेत्र के फतहनगर सनवाड़ मंडल में जीएसटी बचत उत्सव के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी और उदयपुर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने दुकानों पर जीएसटी सुधार के स्टीकर लगाकर लोगों को शुभकामनाएं दीं। यह कार्यक्रम स्थानीय व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेता
इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा, संयोजक रोशन सुथार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, जीएसटी जिला संयोजक घनश्याम मेनारिया, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश खटीक, फतहनगर मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया और मावली मंडल अध्यक्ष कैलाश गाडरी भी मौजूद रहे। इन नेताओं ने मिलकर दुकानों पर स्टीकर लगाने का कार्य किया और जीएसटी सुधारों के लाभों के बारे में लोगों को जानकारी दी।
आज मावली विधानसभा क्षेत्र के फतहनगर सनवाड़ मण्डल में जीएसटी बचत उत्सव के तहत चित्तौड़गढ़ के सांसद श्री @cpjoshiBJP एवं उदयपुर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पुष्कर तेली ने दुकानों पर स्टीकर लगाकर सभी को GST सुधार की शुभकामनाएँ दीं।
इसे भी पढ़ें: Jaipur Accident News: जयपुर में नशे में धुत रईसजादों ने लग्जरी कार से 16 को रौंदा, एक की मौत और भारी तबाही
इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी श्री कृष्ण गोपाल… pic.twitter.com/MnNaf1B5Oj
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 24, 2025
इसे भी पढ़ें: भिवाड़ी में Infra & Industrial Conclave 2026: निवेश, नेतृत्व और विकास को लेकर बड़े ऐलान
जीएसटी बचत उत्सव का उद्देश्य
जीएसटी बचत उत्सव के तहत आयोजित इस पहल का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों और आम जनता को नई कर प्रणाली के फायदे बताना है। सांसद सीपी जोशी ने इस दौरान कहा कि यह अभियान कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो आम लोगों को राहत प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय दुकानों पर स्टीकर लगाकर इस पहल को व्यापक प्रचार-प्रसार दिया गया।
स्थानीय लोगों का उत्साह
फतहनगर सनवाड़ मंडल में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने जीएसटी में सुधारों से होने वाली बचत और आसानी की उम्मीद जताई जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल देखा गया। यह कार्यक्रम बुधवार, 24 सितंबर 2025 को दोपहर में संपन्न हुआ और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। (#NextGenGST #GSTBachatUtsav)
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: राजस्थान



