अब जोधपुर-दिल्ली और बीकानेर-दिल्ली का सफर होगा तेज़, राजस्थान में दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
बांसवाड़ा। राजस्थान में रेल यात्रा अब और तेज़, सुविधाजनक और आधुनिक होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा के नापला में एक भव्य समारोह में जोधपुर-दिल्ली और बीकानेर-दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच नई सेमी हाई-स्पीड ट्रेन की शुरुआत भी की। ये ट्रेनें न सिर्फ यात्रियों का समय बचाएंगी बल्कि राजस्थान के आर्थिक और पर्यटन विकास को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस अपने आधुनिक डिज़ाइन और तेज़ गति के लिए जानी जाती है। जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली तक का सफर अब पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ होगा। वहीं उदयपुर-चंडीगढ़ सेमी हाई-स्पीड ट्रेन दोनों शहरों को सीधे जोड़ेगी जिससे यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं जैसे आरामदायक सीटें, वाई-फाई और बेहतर खानपान व्यवस्था यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगी।
राजस्थान में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बांसवाड़ा के नापला में आयोजित समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा जोधपुर से दिल्ली कैंट और बीकानेर से दिल्ली कैंट तक वंदे भारत एक्सप्रेस तथा उदयपुर से चंडीगढ़ तक सेमी हाई स्पीड ट्रेन को रवाना किया… pic.twitter.com/fqlW34Dtau
इसे भी पढ़ें: Jaipur Accident News: जयपुर में नशे में धुत रईसजादों ने लग्जरी कार से 16 को रौंदा, एक की मौत और भारी तबाही
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 25, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा “ये ट्रेनें राजस्थान को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ बनाएंगी।” इन रेल सेवाओं से व्यापार, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। खासकर जोधपुर-दिल्ली रूट पर वंदे भारत के आने से पर्यटकों और व्यापारियों को नई सुगमता मिलेगी। साथ ही दूर-दराज के इलाकों को भी मुख्यधारा से जोड़ने में ये ट्रेनें अहम भूमिका निभाएंगी।
इसे भी पढ़ें: भिवाड़ी में Infra & Industrial Conclave 2026: निवेश, नेतृत्व और विकास को लेकर बड़े ऐलान
इन नई ट्रेनों के साथ राजस्थान का रेलवे नेटवर्क और मज़बूत हो रहा है। आधुनिक तकनीक और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ये ट्रेनें न सिर्फ यात्रियों के लिए वरदान हैं बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति देंगी। इससे रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा। प्रधानमंत्री की इस पहल को ‘मोदी ट्रांसफॉर्म्स राजस्थान’ के तौर पर देखा जा रहा है। समारोह में मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इसे राजस्थान के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। इन ट्रेनों के शुरू होने से न सिर्फ रेलवे सेवाएं बेहतर होंगी बल्कि राजस्थान पर्यटन और व्यापार के नक्शे पर और मज़बूती से उभरेगा।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: राजस्थान



