Ashes Test में तकनीकी चूक से पलटा खेल, एलेक्स केरी विवाद के बाद इंग्लैंड का रिव्यू बहाल
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन स्निकोमीटर की गलती से इंग्लैंड को एलेक्स केरी का विकेट नहीं मिला। बाद में कंपनी ने गलती मानी, खुद केरी ने निक स्वीकारा और मैच रेफरी ने इंग्लैंड का रिव्यू बहाल कर दिया।
Ashes Test: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक तकनीकी चूक ने पूरा मैच माहौल बदल दिया। इंग्लैंड को एलेक्स केरी का अहम विकेट मिल सकता था लेकिन रियल-टाइम स्निकोमीटर में आई गड़बड़ी के चलते अंपायर ने नॉट-आउट करार दिया। मामला यहीं नहीं रुका। दिन का खेल खत्म होने के बाद खुद केरी ने स्वीकार किया कि उन्हें लगा था गेंद बल्ले से लगी थी।
घटना तब की है जब केरी 72 रन पर थे। जोश टंग की ऑफ-स्टंप के बाहर जाती गेंद पर स्निकोमीटर में साफ स्पाइक दिखा लेकिन वह गेंद के बल्ले से गुजरने से पहले का था। टीवी अंपायर क्रिस गैफनी ने ऑन-फील्ड अंपायर अहसन रज़ा के फैसले को बरकरार रखा। इंग्लैंड का रिव्यू भी उसी फैसले के साथ खत्म हो गया।
दिन समाप्त होने के बाद जब केरी 143 गेंदों में 106 रन बना चुके थे तब इस फैसले पर नई परतें खुलीं। ब्रॉडकास्ट तकनीक मुहैया कराने वाली कंपनी BBG Sports ने बयान जारी कर माना कि ऑपरेटर से बड़ी चूक हुई और ऑडियो प्रोसेसिंग के लिए गलत स्टंप माइक चुन लिया गया था। कंपनी ने गलती की पूरी जिम्मेदारी ली।
यहीं से मैच का रुख फिर बदला। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट और हेड कोच ने मैच रेफरी जेफ क्रो से बातचीत की। नतीजा यह निकला कि इंग्लैंड का खोया हुआ रिव्यू आधिकारिक तौर पर बहाल कर दिया गया। इसका मतलब यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी जारी रहने के दौरान इंग्लैंड के पास फिर से दो रिव्यू उपलब्ध थे।
मैच के बाहर तकनीक पर बहस तेज हो गई। इंग्लैंड के बॉलिंग कोच डेविड सैकर ने साफ कहा कि टीम ड्रेसिंग रूम में पूरे सीरीज के दौरान रिव्यू सिस्टम को लेकर असहजता रही है। उनका कहना था कि आज के दौर में इतनी अहम तकनीक से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।
मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इन सबके बीच मजबूत बल्लेबाजी की। पहली पारी में टीम 371 रन तक पहुंची, जिसमें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की 75 गेंदों में 54 रन की पारी खास रही। लेकिन स्कोरकार्ड से ज्यादा चर्चा उस तकनीकी गलती की रही जिसने एशेज जैसे हाई-प्रोफाइल मुकाबले में अंपायरिंग और तकनीक की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: खेल



