Home खेलभारत-इंग्लैंड 5वे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, ये प्लेयर टीम में नहीं होंगे शामिल

भारत-इंग्लैंड 5वे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, ये प्लेयर टीम में नहीं होंगे शामिल

by Subham Yadav
IND VS ENG

IND VS ENG TEST : आज भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का अंतिम और फाइनल मुकाबला होने वाला है। इंग्लैंड को सीरीज में जितने के लिए या तो मैच को ड्रा करना होगा, क्योकि वो पहले ही दो मैच जीत चुके है। अब तक 4 मैच हो चुके है और भारत ने केवल एक मैच जीता है। एक मैच ड्रा हो चूका है। आज का मैच भारत के लिए करो या मरो स्थिति वाला हो चूका है। अगर भारत ये मैच ड्रा खेलता है तो भी सीरीज हाथ से जाएगी और यदि हारता है तो भी सीरीज हाथ से जाएगी।

भारत के पास केवल एक ही विकल्प बचा है वो है इस मैच में जीत दर्ज करना। इंग्लैंड टीम इस मैच को ड्रा करने पर अधिक ध्यान देने वाली है क्योकि वो पहले ही सीरीज में बढ़ बना चुकी है। आज 31 जुलाई को केंग्स्टन के ओवल में दोपहर भारतीय समय मुताबिक 3 बजकर 30 मिनट पर ये मैच शुरू होगा लेकिन उससे पहले भारत को 2 बड़े झटके लग चुके है। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत मैच में शामिल नहीं होंगे ।

मैच से पहले टीम इंडिया में 2 बड़े झटके

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही महत्प्वर्ण प्लेयर है और साथ में ऋषभ पंत भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। लेकिन दोनों ही प्लेयर फ़िलहाल इस मैच में नहीं होंगे। रिषभः पंत चोट के कारण फ़िलहाल रेस्ट पर है और बुमराह भी पीठ की सुरक्षा को लेकर टीम में शामिल नहीं होंगे।

अब उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह या कुलदीप यादव को टीम में जगह मिल सकती है। जसप्रीत की जगह पर पर प्रशिद्ध कृष्णा, आकाश देव जैसे विकल्प भी अभी टीम इंडिया के पास मौजूद है। वही पर दूसरी और इंग्लैंड टीम के आल राउंडर बेन स्टॉक भी चोट के कारण बाहर हो चुके है और उनकी जगह पर ओली पॉप को टीम की जिम्मेदारी दी गई है, इसके साथ टीम में जैकब बेथेल, गस एतकिंसन, जेन्मी ओवर्टन और जोश टंग को भी जगह दी गई है।

कहा से लाइव देखे मैच

भारत और इंग्लैंड के बिच हो रहे इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप जिओ हॉटस्टार या स्टारस्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते है। फ्री में लाइव आपको ये सुविधा दी जा रही है। इस मैच का हर पल आप जिओ हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी देख सकते है। दोपहर के समय ये मैच शुरू होगा।

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept