भारत और इंग्लैंड का निर्णायक टेस्ट मैच: कब, कहाँ और कैसे होगी भिड़ंत?

IND VS ENG TEST : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। और इसमें अब तक 4 मैच हो चुके है। इन चार मैचों में भारत ने 1 जीता है और इंग्लैंड 2 मैच जीत चूका है लेकिन 1 मैच यानि की चौथा मैच ड्रा हो चूका है। अब है फाइनल मैच जो की 31 जुलाई को होने वाला है। भारत के पास सीरीज जितने का मौका नहीं है। अगर कुछ है तो वो है सीरीज को बराबरी पर खत्म करना है। लेकिन इंग्लैंड की पूरी कोशिश रहने वाली है सीरीज को जितने की।

भारतीय टीम के लिए कड़ी परीक्षा होने वाली है। हालाँकि भारतीय टीम में बल्लेबाजी काफी अच्छी है और टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का जज्बा रखती है। आपको बता दे की ये मैच 31 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में होने वाला है। और भारतीय समय के मुताबिक शाम के 3 बजकर 30 मिनट पर ये शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का ये अंतिम मुकाबला होगा।

ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड

इंग्लैंड का ये मैदान टेस्ट मैच के लिए काफी पॉपुलर है। और भारत का यहाँ पर रिकॉर्ड कुछ खासा नहीं है। भारत ने केवल 2 मैच में जीत दर्ज की है और इंग्लैंड यहाँ पर 5 मैच जीत चूका है। अब तक दोनों टीम यहाँ पर 14 मैच खेल चुकी है जिसमे से 7 मैच ड्रा हो चुके है। भारतीय टीम में फ़िलहाल कई ऐसे प्लेयर है जो नए है और परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढालने में उनको समय चाहिए है। पिछले 4 मैचों के दौरान टीम का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है तो इस मैदान पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

घरेलु परिस्थितियों का फायदा उठाएगा इंग्लैंड

इस सीरीज का मेजबान इंग्लैंड है और घरेलु परस्थितियो से अच्छे से वाकिफ भी है तो ऐसे में इंग्लैंड टीम को घरेलु परिस्थितियों का फायदा तो मिलेगा ही मिलेगा लेकिन पिछले मैच के दौरान जो तनातनी प्लेयर के बीच हुई थी। उसका असर भी शायद देखने को मिल सकता है। फ़िलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। रिषभः पंत की जगह पर नए खिलाडी को जगह दी गई है। तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को उनकी जगह पर टीम में जगह मिली है। चोट के कारण ऋषभ पंत टीम से बाहर चल रहे है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: खेल

Saloni Yadav

सलोनी यादव (Journalist): एक अनुभवी पत्रकार हैं जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई अलग-अलग विषयों को बखूबी कवर किया है। उन्होंने कई बड़े प्रकाशनों के साथ काम किया है और अब NFL स्पाइस पर अपनी सेवाएँ दे रही हैं। सलोनी यादव हमेशा प्रामाणिक स्रोतों और अपने अनुभव के आधार पर जानकारी साझा करती हैं और पाठकों को सही और विश्वसनीय सलाह देती हैं। Contact Email: saloniyadav@nflspice.com Website: nflspice.com
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *