India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: कुलदीप की फिरकी ने पाक को समेटा! 146 रनों पर पूरी टीम ढेर

Ankit Chouhan
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: कुलदीप की फिरकी ने पाक को समेटा! 146 रनों पर पूरी टीम ढेर (Image Source Sajjad Hussain/AFP)

दुबई में चल रहे टी20 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी (bowling) का फैसला लिया और अपनी रणनीति को बखूबी अंजाम दिया। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी फिरकी से पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

कुलदीप का जादू, एक ओवर में 3 विकेट

पाकिस्तान की पारी को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेटने में कुलदीप का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। खास बात ये कि कुलदीप ने एक ही ओवर में 3 विकेट (three wickets in an over) लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इससे पहले 14 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में भी कुलदीप ने 4 विकेट लिए थे जिससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान की शुरुआत शानदार, फिर आया ट्विस्ट

पाकिस्तान ने शुरुआत में धमाकेदार बल्लेबाजी की। साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने 38 गेंदों में 57 रन और फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए। 10वें ओवर तक स्कोर 84/1 था और लग रहा था कि पाकिस्तान 180 से ज्यादा रन बनाएगा। लेकिन पहला विकेट गिरते ही भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाया। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने मिलकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेजा।

भारत के सामने आसान लक्ष्य?

147 रनों का लक्ष्य टी20 फॉर्मेट में ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन फाइनल का दबाव (pressure of final) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) इसे आसान नहीं होने देंगे। भारत की बल्लेबाजी (Indian batting) को अपनी ताकत दिखानी होगी। क्या भारत इस लक्ष्य को हासिल कर एशिया कप (Asia Cup champion) का खिताब अपने नाम करेगा?

Share This Article
Follow:
अंकित चौहान एनएफएल स्पाइस न्यूज़ पर ऑटोमोबाइल और गैजेट्स पर आर्टिकल लिखते है. इन्होने ऑटोमोबाइल पर पिछले 5 सालों से अलग अलग पोर्टल के साथ में कंटेंट राइटिंग का काम किया है और मौजूदा समय में इनको ऑटोमोबाइल और गैजेट्स सेक्टर की काफी तगड़ी पकड़ है.