22 की उम्र में इतिहास रचा शेफाली वर्मा ने, महिला T20 क्रिकेट में बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जो दुनिया में किसी ने नहीं किया
शेफाली वर्मा ने महिला टी20 इंटरनेशनल में नया इतिहास रच दिया है। 22 साल से पहले सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज़ बनकर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइये एक नजर डालते है उनके करियर पर -
- 22 की उम्र से पहले इतिहास
- श्रीलंका के खिलाफ फिर गरजा बल्ला
- ‘लेडी सहवाग’ नाम को किया सही साबित
- दुनिया की किसी भी बल्लेबाज़ ने नहीं किया ऐसा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। 21 साल की इस बल्लेबाज़ के खेल में जो निडरता दिखती है वही अब रिकॉर्ड बुक में भी साफ नजर आने लगी है।
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शेफाली ने ऐसा कारनामा कर दिया है जो आज तक दुनिया की कोई भी बल्लेबाज़ नहीं कर सकी। 22 साल की उम्र पूरी होने से पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज़्यादा 50 या उससे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ अब शेफाली वर्मा बन चुकी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जब उनका बल्ला चला तो ये सिर्फ एक और अर्धशतक नहीं था। उसी पारी के साथ शेफाली ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और खुद को इस लिस्ट में और मज़बूती से सबसे ऊपर बैठा लिया।
इसे भी पढ़ें: वेल्लोर से न्यूज़ीलैंड तक: विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी स्पिन पर नचाने आ रहा है रजनीकांत का यह फैन
इस मैच से पहले भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था लेकिन अब उन्होंने आंकड़ों की खाई और चौड़ी कर दी है। 22 साल से पहले शेफाली अब तक 12 बार टी20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चुकी हैं।
इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज की दिग्गज ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर और आयरलैंड की गैबी लुईस को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 22 साल से पहले 10-10 बार यह मुकाम हासिल किया था। भारतीय टीम की ही जेमिमा रोड्रिग्स इस सूची में 7 अर्धशतकों के साथ शामिल हैं।
शेफाली की इस उपलब्धि की खास बात सिर्फ आंकड़े नहीं हैं बल्कि वह तरीका है जिससे उन्होंने यह सब हासिल किया। बहुत कम उम्र में भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलना, बड़े गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना और पहले ओवर से ही मैच का रुख बदल देना यही उनकी पहचान बन चुकी है।
इसे भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026: ICC ने ठुकराई BCB की मांग, भारत में ही खेलने होंगे बांग्लादेश के मैच
हालांकि ये आंकड़े केवल फुल मेंबर नेशन्स के हैं। महिला टी20 क्रिकेट दुनिया के कई अन्य देशों में भी खेला जाता है लेकिन इस रिकॉर्ड में सिर्फ शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देशों के आंकड़े शामिल किए गए हैं।
‘लेडी सहवाग’ का तमगा शेफाली को यूं ही नहीं मिला। 15 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाली इस बल्लेबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंदों में 69 रन ठोके। इस पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा यानी उनके 69 में से 50 रन सीधे बाउंड्री से आए।
हर बार जब शेफाली क्रीज़ पर उतरती हैं तो रिकॉर्ड खतरे में आ जाते हैं। और इस बार रिकॉर्ड बचा ही नहीं।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: खेल



