TCL की नई QLED टीवी सीरीज लॉन्च, 144Hz रिफ्रेश रेट और थिएटर जैसा साउंड!
टीसीएल ने अपनी नई T7 QLED स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है। ये टीवी 55, 65, 75 और 85 इंच के चार बड़े साइज में आई है। घर में सिनेमा हॉल जैसा मजा देने का दावा कंपनी कर रही है।
खास बात ये है कि 65, 75 और 85 इंच मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है, जबकि 55 इंच वाले में 120Hz है। गेमिंग करने वालों के लिए ये टीवी बेस्ट है क्योंकि वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) भी सपोर्ट करती है। स्क्रीन 4K अल्ट्रा HD है और 1.07 बिलियन कलर दिखाती है।
HDR10+, Dolby Vision, HLG जैसे सारे प्रीमियम फीचर्स हैं। AiPQ Pro प्रोसेसर की वजह से पिक्चर क्वालिटी और शार्प लगती है। ये टीवी गूगल टीवी पर चलती है और वॉइस कमांड भी सपोर्ट करती है।
इसे भी पढ़ें: प्रीमियम लुक और 200MP कैमरे का जादू, Oppo Reno 15 Series ने भारत में दी दस्तक; जानें आपके बजट में कौन सा है फिट
साउंड में 55, 65 और 75 इंच मॉडल में 30 वॉट का 2 चैनल स्पीकर है, जबकि 85 इंच वाले में 2.1 चैनल 40 वॉट स्पीकर दिया गया है।
अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 599.9 डॉलर (लगभग 53,200 रुपये) है। सबसे बड़ा 85 इंच मॉडल 1399.99 डॉलर (लगभग 1.24 लाख रुपये) का है। अभी ये सिर्फ अमेरिकी मार्केट में लॉन्च हुई है, भारत में कब आएगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गेमिंग और मूवी लवर्स के लिए ये सीरीज जबरदस्त लग रही है!
इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 15 Series भारत में लॉन्च के लिए तैयार, 200MP कैमरे के साथ मचाएगी तहलका
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: टेक



