Home मौसमराजस्थान के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, देखे मौसम अपडेट

राजस्थान के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, देखे मौसम अपडेट

by Manoj kumar
weather rajasthan

IMD Jaipur : देश के अलग अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के हालत बने हुए है , गंगा समेत अन्य सभी नदियों में पानी का लेवल खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। इनके किनारो बसे गाँवों को खाली करवाया जा रहा है। वही पर राजस्थान राज्य में भी नदिया और नालो में उफान आ चूका है। जो नदियों और बांध सूखे पड़े थे वो अब लबालब भर चुके है। आज भी राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान के इन हिस्सों में होगी मूसलाधार बारिश

जयपुर, नागौर, अजमेर, चितोडगढ़, बूंदी , टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, झुंझनू, सीकर समेत कोटा एवं अलवर के आसपास के हिस्सों में आगामी 3 से 5 घंटो के दौरान 30 से 50km की गति से हवाओ के चलने एवं अलग अलग हिस्सों में भारी एवं मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ हिस्सों में वज्रपात जैसी घटनाओ के होने के आसार बन रहे है।वही पर उदयपुर, दौसा, बीकानेर, श्री गंगानगर, धौलपुर, भरतपुर, सिरोही, जालौर, प्रतापगढ़ समेत आसपास के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश एवं तेज हवाओ का जोर रहने वाला है। ऐसे मौसम में लोगो को सुरक्षित स्थानों पर रहना जरुरी हो जाता है।

राजस्थान के अलावा देश के अन्य राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत अधिकांश राज्यों के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधिया आगामी 2 से 5 दिनों तक जारी रह सकती है। मानसून तीव्र गति के साथ बना हुआ है। इस बार मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान था और अब तक देश के अलग अलग हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा रही है। आगामी कुछ दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने के संकेत है।।

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept