हरियाणा में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश के करीब 15 हजार परिवारों को सरकार की तरफ से सस्ते प्लॉट दिए जाएंगे ताकि वे अपने रहने के लिए घर बना सके। हरियाणा की सरकार ने इसके लिए आवेदन मांगे थे जिसमें से अभी तक 50 हजार से अधिक परिवारों ने अपना आवेदन किया है ओर अभी भी आवेदन का काम जारी है। आपको बता दें कि प्रदेश के 16 शहरों में सरकार इन प्लॉटों को देने जा रही है।
कौन कौन से शहरों में मिलेगा प्लॉट
सरकार की तरफ से इस योजना के तहत प्रदेश के जिन 16 शहरों में प्लॉट देने की योजना बनाई है उनमें चरखी दादरी, हिसार, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, जुलाना, जींद, बहादुरगढ़, पलवल, महेंद्रगढ़, रोहतक और सफीदों शामिल है। सरकार ने इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ जोड़ा है ओर इसके तहत ही प्रदेश के गरीब लोगों को सरकार प्लॉट देने का काम करने वाली है।
इस साइज में मिलेंगे लोगों को प्लॉट
मौजूदा समय में आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जो खबर आ रही है उसके अनुसार शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को इस योजना के तहत 50 गज का प्लॉट मिलेगा जबकि गांव देहात वाले क्षेत्रों में लोगों को 100 गज प्लॉट मिलने वाले है।
अभी तक प्रदेश के 14 शहरों में 15 हजार गरीब परिवारों को पहले ही प्लॉट बांटे जा चुके है। वहीं अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो गांवों में 4 हजार परिवारों को इस योजना के तहत प्लॉट दिए जा चुके है।
घर बनाने के लिए 2.5 लाख की मिलेगी सबसिडी
सरकार जिन परिवारों को इस योजना के तहत प्लॉट दे रही है उन सभी परिवारों को उन प्लॉट पर अपना घर बनाने के लिए सबसिडी का लाभ भी देने वाली है। जो प्लॉट सरकार की तरफ से दिए जा रहे है उनमें 50 गज जो कि केवल 1 लाख में सरकार किंतरफ से दिया जा रहा है।
इसके साथ ही इन पर घर के निर्माण के लिए पीएम आवास योजना 2.0 के तहत सब्सिडी का लाभ भी मिलने वाला है। प्रदेश में जो गरीब परिवार है उनको इस योजना के तहत सरकार ये बड़ी राहत दे रही है ओर इसके जरिए ये सभी परिवार अपना घर बना सकते है ताकि उसमें परिवार के साथ रह सके।
25 साल के लिए किराए पर भी मिलेंगे फ्लैट
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम चला रही है। यह योजना शहरों में आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए सस्ते किराए पर घर उपलब्ध कराएगी।
प्रदेश के जो भी परिवार या फिर बाहरी प्रदेशों से आए परिवार घर खरीदना नहीं चाहते उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प होगा कि वे अपना किराए का घर ले लें। पहले चरण में सोनीपत के अलग-अलग सेक्टरों में करीब 1600 फ्लैट 25 साल के लिए कम दरों पर किराए पर दिए जाएंगे। यह पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है ओर सरकार इसको लेकर जोरशोर से काम आगे बढ़ा रही है।
आपकी क्या राय है?
अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!