हरियाणा के लोगों की हुई मौज: इन 15 हजार परिवारों को मिलेंगे सस्ते प्लॉट

हरियाणा में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश के करीब 15 हजार परिवारों को सरकार की तरफ से सस्ते प्लॉट दिए जाएंगे ताकि वे अपने रहने के लिए घर बना सके। हरियाणा की सरकार ने इसके लिए आवेदन मांगे थे जिसमें से अभी तक 50 हजार से अधिक परिवारों ने अपना आवेदन किया है ओर अभी भी आवेदन का काम जारी है। आपको बता दें कि प्रदेश के 16 शहरों में सरकार इन प्लॉटों को देने जा रही है।

कौन कौन से शहरों में मिलेगा प्लॉट

सरकार की तरफ से इस योजना के तहत प्रदेश के जिन 16 शहरों में प्लॉट देने की योजना बनाई है उनमें चरखी दादरी, हिसार, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, जुलाना, जींद, बहादुरगढ़, पलवल, महेंद्रगढ़, रोहतक और सफीदों शामिल है। सरकार ने इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ जोड़ा है ओर इसके तहत ही प्रदेश के गरीब लोगों को सरकार प्लॉट देने का काम करने वाली है।

इस साइज में मिलेंगे लोगों को प्लॉट

मौजूदा समय में आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जो खबर आ रही है उसके अनुसार शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को इस योजना के तहत 50 गज का प्लॉट मिलेगा जबकि गांव देहात वाले क्षेत्रों में लोगों को 100 गज प्लॉट मिलने वाले है।

इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

अभी तक प्रदेश के 14 शहरों में 15 हजार गरीब परिवारों को पहले ही प्लॉट बांटे जा चुके है। वहीं अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो गांवों में 4 हजार परिवारों को इस योजना के तहत प्लॉट दिए जा चुके है।

घर बनाने के लिए 2.5 लाख की मिलेगी सबसिडी

सरकार जिन परिवारों को इस योजना के तहत प्लॉट दे रही है उन सभी परिवारों को उन प्लॉट पर अपना घर बनाने के लिए सबसिडी का लाभ भी देने वाली है। जो प्लॉट सरकार की तरफ से दिए जा रहे है उनमें 50 गज जो कि केवल 1 लाख में सरकार किंतरफ से दिया जा रहा है।

इसके साथ ही इन पर घर के निर्माण के लिए पीएम आवास योजना 2.0 के तहत सब्सिडी का लाभ भी मिलने वाला है। प्रदेश में जो गरीब परिवार है उनको इस योजना के तहत सरकार ये बड़ी राहत दे रही है ओर इसके जरिए ये सभी परिवार अपना घर बना सकते है ताकि उसमें परिवार के साथ रह सके।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए

25 साल के लिए किराए पर भी मिलेंगे फ्लैट

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम चला रही है। यह योजना शहरों में आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए सस्ते किराए पर घर उपलब्ध कराएगी।

प्रदेश के जो भी परिवार या फिर बाहरी प्रदेशों से आए परिवार घर खरीदना नहीं चाहते उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प होगा कि वे अपना किराए का घर ले लें। पहले चरण में सोनीपत के अलग-अलग सेक्टरों में करीब 1600 फ्लैट 25 साल के लिए कम दरों पर किराए पर दिए जाएंगे। यह पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है ओर सरकार इसको लेकर जोरशोर से काम आगे बढ़ा रही है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Saloni Yadav

सलोनी यादव (Journalist): एक अनुभवी पत्रकार हैं जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई अलग-अलग विषयों को बखूबी कवर किया है। उन्होंने कई बड़े प्रकाशनों के साथ काम किया है और अब NFL स्पाइस पर अपनी सेवाएँ दे रही हैं। सलोनी यादव हमेशा प्रामाणिक स्रोतों और अपने अनुभव के आधार पर जानकारी साझा करती हैं और पाठकों को सही और विश्वसनीय सलाह देती हैं। Contact Email: saloniyadav@nflspice.com Website: nflspice.com
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *