- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- सितंबर 2025 में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देखें, जाने कौन कौन से दिन बैंक रहेंगे बंद
सितंबर 2025 में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देखें, जाने कौन कौन से दिन बैंक रहेंगे बंद
सितम्बर के महीने में अगर आपको कोई भी बैंक से जुड़ा काम पूरा करना है तो आपको सबसे पहले ये पता होना बहुत जरुरी है की इस महीने में कौन कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले है। देखिये बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट -

आज से सितम्बर महीना शुरू हो गया है और इस महीने में बैंक कितने दिन बंद रहने वाले है इसकी प्लानिंग अगर पहले से ही कर ली जाए तो अपने वित्तीय कार्यों को पूरा करने में आपको काफी आसानी होने वाली है। सितम्बर महीने में कई त्यौहार भी आते है जिनके चलते बैंक बंद रहते है। इसके अलावा कई क्षेत्रीय त्यौहार भी होते है जिससे राज्यों या फिर एरिया के हिसाब से बैंक की छुट्टी होती है। आइये जानते है की सितम्बर महीने में कौन कौन से दिन बैंक की छुट्टी रहेगी।
सितंबर में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
- 3 सितंबर (बुधवार): करमा पूजा के दिन रांची में बैंक बंद रहेंगे।
- 4 सितंबर (गुरुवार): पहला ओणम होने के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में छुट्टी।
- 5 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद/थिरुवोनम की वजह से महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है।
- 6 सितंबर (शनिवार): ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा की वजह से गंगटोक, रायपुर और श्रीनगर में सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।
- 12 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार होने के चलते जम्मू, श्रीनगर और जयपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 22 सितंबर (सोमवार): नवरात्रि स्थापना के दिन भी जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
- 23 सितंबर (मंगलवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन जम्मू में काफी उत्साह के साथ में मनाया जाता है इसलिए जम्मू में सभी बैंकों का इस दिन अवकाश रहेगा।
- 29 सितंबर (सोमवार): महा सप्तमी/दुर्गा पूजा को देश के अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची शहरों में बैंक बंद रहते है।
- 30 सितंबर (मंगलवार): महा अष्टमी/दुर्गा पूजा को ही अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, रांची, भुवनेश्वर और जयपुर में बैंक बंद होंगे।
डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू
इन छुट्टियों के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे लेकिन आपको बता दें की भारत में डिजिटल युग चल रहा है इसलिए आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग के जरिये अपने सभी कार्यों को पूरा कर सकते है। इसमें किसी भी प्रकार की रुकावट छुट्टियों के चलते नहीं होने वाली। आपको बता दें की छुट्टीयों के समय में भी UPI, IMPS, NEFT, RTGS और ATM सेवाएं हर समय उपलब्ध रहेंगी।
ये छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए बैंक जाने से पहले अपनी नजदीकी शाखा से संपर्क करके छुट्टी की पुष्टि कर लें। इससे आपका समय और परेशानी दोनों बचेंगे। इससे आप अपने बैंकों से जुड़े काम काज भी प्लान करके आसानी से पूरा कर सकते है।
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।