- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- रेलवे ने शुरू की दो स्पेशल ट्रेन, अब खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी भीड़ से छुट्टी
रेलवे ने शुरू की दो स्पेशल ट्रेन, अब खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी भीड़ से छुट्टी
रेलवे की तरफ से यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया गया है और अपनी दो स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने शुरू करने का फैसला किया है। आइये जानते है की कौन कौन से नई ट्रेन शुरू होने वाली है और कौन कौन से रूट पर आपको इनका लाभ मिलने वाला है.

हरियाणा में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है. त्योहारी सीजन और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों से न सिर्फ यात्रियों को सीट मिलेगी बल्कि उनका सफर भी आरामदायक होगा. ये सुविधा 2 सितंबर से शुरू हो रही है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलने वाली है और वे बिना किसी भीड़भाड़ की परेशानी के अपनी खाटूश्याम की यात्रा को पूरा कर सकेंगे.

इसके अलावा रेलवे ने जयपुर और भिवानी के बीच भी स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ट्रेन नंबर 09733 (जयपुर-भिवानी स्पेशल) 2 से 30 सितंबर तक रोजाना सुबह 7:00 बजे जयपुर से चलेगी और दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09734 (भिवानी-जयपुर स्पेशल) भिवानी से रोजाना दोपहर 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 9 साधारण डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे होंगे. यह ट्रेन जयपुर घूमने वाले पर्यटकों और खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी होगी.
सूत्रों के अनुसार ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू, सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेंगी. इससे कई शहरों के यात्रियों को फायदा होगा. रेलवे के इस कदम से न सिर्फ स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि खाटूश्याम धाम और जयपुर जैसे पर्यटन स्थलों पर जाने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।