- Hindi News
- भारत
- ग्रीन हाइड्रोजन ट्रक: भारत के 10 हाईवे बनेंगे इको-फ्रेंडली
ग्रीन हाइड्रोजन ट्रक: भारत के 10 हाईवे बनेंगे इको-फ्रेंडली
ग्रीन हाइड्रोजन ट्रक 10 हाईवे पर दौड़ेंगे! नितिन गडकरी जी ने ऐलान किया है की देश के 10 हाईवे पर ग्रीन ह्य्द्रोजन ट्रक चलाये जायेंगे. इंडियन ऑयल, रिलायंस इन हाईवे पर रिफ्यूलिंग स्टेशन बनाएंगे और इससे प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है. देश के 10 प्रमुख हाईवे अब ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रकों के लिए तैयार होंगे. इसका लक्ष्य है परिवहन से होने वाले प्रदूषण को कम करना और भारत को पर्यावरण के अनुकूल अर्थव्यवस्था की ओर ले जाना.
इन हाईवे पर दौड़ेंगे हाइड्रोजन ट्रक
-
ग्रेटर नोएडा-दिल्ली-आगरा
-
भुवनेश्वर-पुरी-कोणार्क
-
अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत
-
साहिबाबाद-फरीदाबाद-दिल्ली
-
जमशेदपुर-कालिंगनगर
-
तिरुवनंतपुरम-कोच्चि
-
जामनगर-अहमदाबाद
और कुछ अन्य मार्ग.
भारत की बड़ी योजना
नितिन गडकरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज की सबसे बड़ी चुनौती है. ग्रीन हाइड्रोजन ट्रकों से न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि भारत ग्रीन हाइड्रोजन का सबसे बड़ा निर्यातक भी बन सकता है. टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड और वोल्वो जैसी कंपनियां पहले ही इन ट्रकों के उत्पादन में जुट चुकी हैं.
लॉजिस्टिक्स लागत में कमी
मंत्री ने यह भी बताया कि भारत की लॉजिस्टिक्स लागत को इस साल के अंत तक सिंगल डिजिट में लाने का लक्ष्य है. पहले यह लागत 14-16% थी, जो अब IIM और IIT के शोध के अनुसार 6% तक कम हो चुकी है. यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का भविष्य
गडकरी ने जोर देकर कहा कि अगले पांच सालों में भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दुनिया में नंबर एक बनाना सरकार का लक्ष्य है. ग्रीन हाइड्रोजन और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. भारत अब न केवल प्रदूषण मुक्त परिवहन की ओर बढ़ रहा है, बल्कि विश्व की सबसे बड़ी हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भी है.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।