- Hindi News
- भारत
- तेजस्वी यादव का पटना मरीन ड्राइव पर डांस, वीडियो हुआ वायरल
तेजस्वी यादव का पटना मरीन ड्राइव पर डांस, वीडियो हुआ वायरल
रात के समय मरीन ड्राइव पर कुछ युवा रील्स बना रहे थे. तभी तेजस्वी यादव वहां से गुजरे और युवाओं ने उनसे डांस करने की गुजारिश की. तेजस्वी ने हंसते हुए उनकी बात मान ली और पहले कुछ स्टेप्स सीखे.
पटना. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक अनोखा और मजेदार अंदाज सामने आया है. पटना के मरीन ड्राइव पर देर रात वे कुछ युवाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए. इस मस्ती भरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तेजस्वी को कैजुअल लुक में डांस स्टेप्स सीखते और युवाओं के साथ मस्ती करते देखा गया.
युवाओं के साथ थिरके तेजस्वी

तेजस्वी यादव हाल ही में अपनी 15 दिन की 'जनसंपर्क यात्रा' पूरी कर वापस पटना लौटे हैं. इस यात्रा में उन्होंने बिहार के कई जिलों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की. इस ब्रेक के दौरान मरीन ड्राइव पर युवाओं के साथ यह मजेदार पल उनके लिए ताजगी भरा रहा. उनकी बहन मीसा भारती ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "तेजस्वी का युवाओं संग अनलिमिटेड मस्ती."
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की तारीफ
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तेजस्वी के इस देसी अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे नेताओं और आम लोगों के बीच की दूरी कम करने का शानदार तरीका बताया. एक यूजर ने लिखा, "तेजस्वी भैया का ये अंदाज दिल जीत लेता है." कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि अब रैलियों में भाषण कम और डांस ज्यादा देखने को मिलेगा. हालांकि, कुछ ने इसे महज पब्लिसिटी स्टंट बताया, लेकिन ज्यादातर प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं.
राजद के कार्यकर्ताओं ने भी इस वीडियो को खूब शेयर किया. पार्टी की प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा, "तेजस्वी जी का ये अंदाज दिखाता है कि वे न सिर्फ एक गंभीर नेता हैं, बल्कि युवाओं के दिल की धड़कन भी हैं." यह वीडियो तेजस्वी की जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश को और मजबूत करता है.
https://twitter.com/preeti_dayal280/status/1962758562301825474?
लेखक के बारे में

विज्ञान से परे एक अलग दुनिया निवास करती है जिसको केवल ज्ञान के चक्षुओं से देखा जा सकता है। नमस्कार मेरा नाम पंडित नरेश शर्मा है और मैं आप सभी के लिए ज्योतिष से जुडी जानकारियां लेकर आता हूँ। शर्मा ज्योतिष केंद्र से सीधे आपके लिए रोजाना राशिफल, ज्योतिष से जुडी बातें और रोजाना के पंचांग से जुडी जानकारी मैं एनएफएल स्पाइस पर आप सभी के लिए लिखता हूँ।