- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- राजस्थान में 'विकसित 2047' का रोडमैप तैयार, सीएम भजनलाल शर्मा ने की सांसद-विधायकों से चर्चा
राजस्थान में 'विकसित 2047' का रोडमैप तैयार, सीएम भजनलाल शर्मा ने की सांसद-विधायकों से चर्चा

जयपुर, 26 अगस्त 2025. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'विकसित राजस्थान 2047' के सपने को साकार करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को जयपुर में आयोजित 'सांसद-विधायक संवाद' में उन्होंने जोधपुर, पाली, बाड़मेर, नागौर और जालोर के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास की रणनीति बनाई. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

हर घर तक पहुंचेंगी योजनाएं

एकजुट होकर काम करने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि राजस्थान को 2047 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर काम करना होगा. इस संवाद में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ. यह पहल राज्य के समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।