- Hindi News
- खेल
- रोहित शर्मा की फिटनेस की नई पारी, ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू
रोहित शर्मा की फिटनेस की नई पारी, ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू
रोहित शर्मा बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर में यो-यो टेस्ट की तैयारी में. 38 साल के दिग्गज का ऑस्ट्रेलिया वनडे दौरे पर फिटनेस पर फोकस. गिल, बुमराह, सिराज भी टेस्ट देंगे. एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की फॉर्म बनेगी भारत की ताकत.
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कदम रखा है। 31 अगस्त को होने वाले यो-यो और ब्रोंको टेस्ट के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले वनडे दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। 38 साल के इस दिग्गज ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी फिटनेस और फॉर्म वनडे में अब भी अहम है।

रोहित के साथ शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह भी रविवार को फिटनेस टेस्ट देंगे। गिल हाल ही में फ्लू से उबरे हैं, जबकि बुमराह वनडे में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं। मोहम्मद सिराज भी इस मूल्यांकन का हिस्सा होंगे। यह टेस्ट एशिया कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चयन में अहम भूमिका निभाएगा।
कानपुर में 30 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों में रोहित के भारत ए की ओर से खेलने की चर्चा है। अगर वह इन मैचों में खेलते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया दौरे की शानदार तैयारी होगी।
एशिया कप 2025 में भारत 9 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इसके लिए टीम 4 सितंबर को दुबई में जुटेगी। रोहित का फिटनेस स्तर और अनुभव न सिर्फ शीर्ष क्रम को मजबूती देगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2026 की तैयारियों के बीच रोहित का यह फॉर्म भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी उम्मीद है।
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।