- Hindi News
- राजस्थान
- आसाराम की जमानत याचिका खारिज, जोधपुर जेल में सरेंडर
आसाराम की जमानत याचिका खारिज, जोधपुर जेल में सरेंडर
आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से झटका, मेडिकल जमानत बढ़ाने से इनकार. 84 साल के आसाराम को जेल में सरेंडर करना पड़ा. कोर्ट बोला- सेहत स्थिर है इसलिए बार-बार राहत नहीं. 12 साल पुराने रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे है आसाराम.
जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को तगड़ा झटका दिया है. मेडिकल आधार पर उनकी अंतरिम जमानत बढ़ाने से कोर्ट ने इनकार कर दिया. 84 साल के आसाराम को शनिवार को जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर करना पड़ा. कोर्ट ने माना कि उनकी सेहत स्थिर है और अस्पताल में लगातार भर्ती रहने की जरूरत नहीं है.

मेडिकल रिपोर्ट ने बदली कहानी
12 साल पुराना मामला
आसाराम को 2013 में एक 16 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 2018 में जोधपुर की कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके अलावा, 2023 में गुजरात की एक अदालत ने भी उन्हें एक अन्य मामले में उम्रकैद की सजा दी. इस साल जनवरी में मेडिकल आधार पर उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन अब वह फिर से जेल की सलाखों के पीछे हैं.
पीड़ित परिवार को राहत
आसाराम की जमानत के दौरान पीड़िता और उसके परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. पुलिस ने उनके घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए और गनर तैनात किए थे. अब आसाराम के जेल लौटने से परिवार ने राहत की सांस ली है.
लेखक के बारे में

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।